Move to Jagran APP

Realme का एक और धमाका, 12 हजार रुपये से कम आ रहा Narzo 70x 5G Smartphone

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70x 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला रही है। Realme 12x 5G की तरह ही नया फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड के साथ फोन 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 17 Apr 2024 01:50 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 01:50 PM (IST)
Realme का एक और धमाका, 12 हजार रुपये से कम आ रहा Narzo 70x 5G Smartphone
रियलमी ला रहा एक और सस्ता फोन, इसी महीने होगा लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपनी नारजो लाइनअप (Realme Narzo) में एक नया फोन जोड़ रही है। ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70x 5G लॉन्च किया जा रहा है।

loksabha election banner

कंपनी ने इस फोन का लैंडिग पेज लाइव कर दिया है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा जा रहा है। नारजो लाइनअप में लाए जा रहे इस फोन की कीमत को लेकर भी हिंट दे दी है।

रियलमी ला रहा एक और सस्ता फोन

कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन को 12 हजार रुपये से कम में लाया जा रहा है।

भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। फोन के लैंडिंग पेज के साथ फोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।

किन खूबियों के साथ आ रहा नया फोन

रियलमी का नया फोन (Realme Narzo 70x 5G) 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर भी जानकारी दी है।

रियलमी फोन को 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया फोन 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।

बता दें, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ Realme 12x 5G भी पेश किया था।

ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12X 5G, 11 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी

किन खूबियों के साथ आता है Realme 12x 5G

Realme 12x 5G फोन की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने 2 अप्रैल को लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन wilight Purple और Woodland Green में पेश किया है।

फोन MediaTek D6100+ 6nm 5G VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन को कंपनी तीन वेरिएंट में पेश करती है। फोन का 4GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.