Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Narzo 30 Pro होगा मोस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने किया खुलासा

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 03:40 PM (IST)

    यह फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Realme Narzo 30A में स्कवायर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें तीन लेंस दिये गये हैं। इसके रियर पैनल पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है।

    Hero Image
    यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Narzo 30 सीरीज का मोस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro होगा। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीटर पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया है। साथ ही सूचित किया है कि Realme Narzo 30 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट परफॉर्मिंग चिपसेट होगा। इसमें शानदार स्पीड मिलेगी। Realme Narzo 30 Pro 5G को आगामी 24 फरवरी 2021 की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ यूजर्स को डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। फोन की बिक्री रियलमी वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित कीमत   

    इससे पहले Realme Narzo 30 सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन को 15,000 से 20,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में फोन की टक्कर Moto G 5G और Mi 10i से होगी। Realme Narzo 30 Pro के अलावा कंपनी Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30A स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। 

    दो कलर ऑप्शन में आएगा फोन  

    Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को रेक्टैंगुलर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एक LED फ्लैश लाइट, एक पंचहोल डिस्प्ले और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि फोन एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ नहीं आएगा। यह फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Realme Narzo 30A में स्कवायर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें तीन लेंस दिये गये हैं। इसके रियर पैनल पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। 

    Realme Narzo 30 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स 

    Realme Narzo 30 Pro 5G स्मार्टफोन को 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा, जो पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। फोन MediaTek Dimensity 800U SoC सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI कस्टम स्किन पर काम करेगा। फोन में 4,800mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Realme Narzo 30 Pro में  162.5×74.8×8.8mm साइज में आएगा। Realme Narzo 30 Pro 5G की कीमत भारत में Realme X7 से कम हो सकती है।