Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Narzo 20 सीरीज सितंबर में होगी लॉन्च, टिप्स्टर ने किया खुलासा

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 12:25 PM (IST)

    Realme Narzo 10 के बाद अब कंपनी Realme Narzo 20 सीरीज को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है

    Realme Narzo 20 सीरीज सितंबर में होगी लॉन्च, टिप्स्टर ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Realme ने तीन महीने पहले Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी Realme Narzo 20 सीरीज को लॉन्च करने की योजाना बना रही है। इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर टेक टिप्स्टर Mukul Sharma बड़ा खुलासा किया है। मुकुल शर्मा के मुताबिक, कंपनी अगामी नार्जो 20 सीरीज को सितंबर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Realme Narzo 20 सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिप्स्टर Mukul Sharma ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि Realme 7 सीरीज लॉन्च होने वाली है, लेकिन मैंने सुना है कि कंपनी Narzo डिवाइस पर काम कर रही है और इसका नाम Realme Narzo 20 होगा, जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

    आपको बता दें कि कंपनी Narzo 20 से पहले Realme 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह दो नए स्मार्टफोन बनाने में ​व्यस्त थे। इसके साथ ही माधव सेठ ने #BuildingTheFaster7 का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद चर्चा है कि कंपनी अब भारत में Realme 7 और Realme 7 Pro नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। क्योंकि इससे पहले कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro को पेश किया था। उम्मीद है कि कंपनी Realme 7 सीरीज को 15,000 रुपये 20,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च कर सकती है।

    Realme 7 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन

    वैसे कंपनी की ओर से अभी तक नई स्मार्टफोन सीरीज के नाम का खुलासा नहीं किया गया है और न ही इसकी लॉन्च डेट या फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी सामने आई है। लेकिन पिछले दिनों ही BIS और Wi-Fi Alliance पर स्पॉट किया गया था और वहां दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 7 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ड्यूल सेल बैटरी की सुविधा मिलेगी।

    Narzo 10 और Narzo 10a 

    Realme ने Narzo 10 और Narzo 10a स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया था। Narzo 10 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए और Narzo 10a की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है। Realme Narzo 10 में 6.5 इंच की डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% दिया गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type C रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड और एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI क्वाड कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 2MP के दो और सेसंर दिए गए हैं। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन भी Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें भी सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Realme Narzo 10a की स्पेसिफिकेशन

    Realme Narzo 10a में 6.5 इंच की डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% दिया गया है। फोन 5,000mAh की बैटरी और USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड और एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में 2MP का मैक्रो और पोट्रेट सेंसर दिया गया है।फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    (Written By- Ajay Verma)