Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ने लॉन्च की सिंगल चार्ज में 20 दिन चलने वाली Watch S2, नए Buds T310 की भी हुई एंट्री

    Realme ने 13 Pro 5G सीरीज के साथ भारत में अपने बड्स और स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है। कंपनी ने Watch S2 और Buds T310 को आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। वॉच सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। बड्स भी एक बार चार्ज करने के बाद 40 घंटे चल जाते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 30 Jul 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Realme Watch S2 स्मार्टवॉच और Buds T310 भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने Realme 13 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीरीज के साथ Realme Watch S2 स्मार्टवॉच और Buds T310 को भी एंट्री हुई है। स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देने की क्षमता रखती है, जबकि बड्स में भी खास फीचर्स दिए गए हैं। बड्स को एक बार चार्ज करने के 40 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। इन दोनों डिवाइस की सेल 5 अगस्त से शुरू हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Watch S2 में AI इंजन और स्मार्ट डायल

    स्मार्टवॉच में AI पर्सनल असिस्टेंस के साथ सुपर AI इंजन और स्मार्ट डायल इंजन है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले, एडवांस स्टेनलेस स्टील बॉडी, कॉम्प्रिहेंसिव स्पोर्ट्स और हेल्थ मॉनिटरिंग, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है।

    इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्‍लड ऑक्‍सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग की सुविधा भी है। स्मार्टवॉच में कम सोने वाले लोगों के लिए रिमांइडर फीचर भी है। इसमें 110 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड वॉच में दी गए हैं। स्मार्टवॉच को ओशियन सिल्‍वर और मिडनाइट ग्रे कलर में पेश किया गया है। वॉच की कीमत 4,999 रुपये है। मैटलिक ग्रे वेरिएंट में भी इसकी एंट्री हुई है, जिसे 5299 रुपये में सेल के बाद खरीदा जा सकेगा।

    Buds T310 भी हैं कंपनी की नई पेशकश

    बड्स 46dB हाइब्रिड नॉइज कैंसलेशन, 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर, 360° स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट, 40 घंटे तक का कुल प्लेबैक और AI डीप कॉल नॉइज रिडक्शन ऑफर करते हैं। इसकी कीमत 2,199 रुपये है। बड्स मोनेट पर्पल, वाइब्रेंट ब्लैक और एजाइल वाइट कलर में उतारे गए हैं। Watch S2 और Buds T310 की सेल 5 अगस्त से रियलमीडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट पर लाइव रहेगी।

    Realme 13 Pro 5G Series भी हुई लॉन्च

    भारत में Ralme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G को भी भारत में उतार दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन तीन-तीन वेरिएंट में आते हैं।

    Ralme 13 Pro 5G

    8GB+128GB  26,999 रुपये
    8GB+256GB  28,999 रुपये
    12GB+512GB  31,999 रुपये

    Realme 13 Pro+ 5G

    8GB+256GB 32,999 रुपये
    12GB+256GB 34,999 रुपये
    12GB+512GB 36,999 रुपये

    ये भी पढ़ें- 5200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आई Realme 13 Pro 5G Series, मिलेगा 3000 रुपये का बंपर डिस्काउंट