Realme India का X अकाउंट हुआ हैक, किए गए फनी ट्वीट्स
Realme India के आधिकारिक अकाउंट के हैक होने के बाद इस पर कई तरह के फनी ट्वीट किए गए। यूजर्स के कमेंट्स की बात करें तो इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं जहां उन्होंने लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि अकाउंट हैक हो गया है वहीं कई यूजर्स ने व्यंग्यात्मक कमेंट भी किए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme India का X अकाउंट हैक कर लिया गया, जिससे कई तरह के फनी ट्वीट किए गए। इस शिप का कैप्टन बदल गया है यू आर नाउ एडमिन रिपोर्टिंग नाउ, ये ट्वीट इस अकाउंट से किया गया। इसके अलावा अकाउंट पर कई तरह के फनी ट्वीट किए गए। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
किए गए फनी अकाउंट
🚨 🚨 🚨Is ship ka captain badal gaya hai.
Your new admin, reporting now🫡#AdminPowers
— realme (@realmeIndia) March 4, 2024
रियलमी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट के हैक होने के बाद इस पर कई तरह के फनी कमेंट किए गए। यूजर्स के कमेंट्स की बात करें तो इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं जहां उन्होंने लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि अकाउंट हैक हो गया है, वहीं कई यूजर्स ने व्यंग्यात्मक कमेंट भी किए हैं। बता दें रियलमी का अकाउंट कल हैक हुआ था।
It's time to spill some beans from the 'plus' folder on this phone, is realme ready? #AdminPowers
— realme (@realmeIndia) March 4, 2024
ये भी पढ़ें- Chakshu Portal: WhatsApp, Call, या SMS के जरिए कर रहा कोई परेशान, सरकार का चक्षु पोर्टल आएगा काम; ऐसे करें इस्तेमाल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।