Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगी Realme 11 Pro Series, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 26 May 2023 10:00 PM (IST)

    Realme 11 Pro Series Realme 11 Pro और 11 Pro+ 5G को भारत में कई रैम स्टोरेज और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। फोन में 200MP का कैमरा दिया जाएगा। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    Realme has confirmed the launch of the 11 Pro series in India Know Price Features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी ने भारत में 11 प्रो सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया था कि उसके लेटेस्ट नंबर सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जून में लॉन्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नई  रिपोर्ट में में दावा किया गया है कि आने वाले रियलमी नंबर सीरीज के स्मार्टफोन भारत में जून के दूसरे सप्ताह में लॉन्च होंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारत में 200MP कैमरे के साथ 11 Pro+ 5G लॉन्च करेगी। आइए फोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स पर नजर डालते हैं।

    Realme 11 Pro सीरीज 5G की स्पेसिफिकेशन्स

    Realme 11 Pro और 11 Pro+ 5G को भारत में कई रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों डिवाइस में कम से कम 8GB रैम पैक होने की संभावना है। रिपोर्ट में दावा किया कि 11 प्रो 5जी भारत में तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च होगा। फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। एक 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प भी होगा, जिसके ऊपर 256GB स्टोरेज के साथ टॉप-एंड 12GB रैम वैरिएंट होगा।

    Realme 11 Pro 5G सीरीज कब होगा लॉन्च

    Realme 11 Pro 11 प्रो+ 5जी दो स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगा, जबकि बड़े कॉन्फ़िगरेशन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की पेशकश करेगा।

    दोनों फोन तीन कलर ऑप्शन- एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन और सनराइज बेज में लॉन्च होंगे। बता दें, 11 प्रो सीरीज चीन में पहले से ही उपलब्ध है। रिपोर्ट की मानें तो Realme 11 Pro सीरीज का भारत लॉन्च इवेंट 8 जून को आयोजित किया जाएगा।

    Realme 11 Pro 5G सीरीज के फीचर्स

    रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ के चीनी वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। वे एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ लॉन्च किया गया है। Realme 11 प्रो + में 200MP सैमसंग एचपी 3 सेंसर के नेतृत्व में ट्रिपल रीयर कैमरा यूनिट है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner