Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के इन फोन्स में मिल सकता है 200MP टेलीफोटो कैमरा, Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर भी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    Realme जल्द ही अपना नया GT 8 सीरीज लॉन्च करने वाला है जिसकी चर्चा अक्टूबर में डेब्यू को लेकर हो रही है। ये सीरीज पिछले साल के GT 7 से ज्यादा पावरफुल अपग्रेड लेकर आ सकती है। लीक रिपोर्ट्स में 2K AMOLED डिस्प्ले Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट और 200MP टेलीफोटो कैमरा जैसे फीचर्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Realme GT 8 सीरीज को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Realme GT 7.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 8 सीरीज अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है और इसमें पिछले साल की Realme GT 7 सीरीज की तुलना में हार्डवेयर अपग्रेड दिए जाएंगे। ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक नया लीक सामने आया है, जो हैंडसेट के चिपसेट, डिस्प्ले और टेलीफोटो कैमरे से जुड़ी पुरानी चर्चा को सपोर्ट करता है। अपकमिंग Realme GT 8 सीरीज में 2K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसे Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से पावर किया जा सकता है। इस लाइनअप में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro मॉडल्स के शामिल होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 8 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    टिप्सटर सुधांशु अम्भोरे (@Sudhanshu1414) ने X (पहले Twitter) पर Realme GT 8 सीरीज से जुड़ी डीटेल्स लीक की हैं। टिप्सटर के मुताबिक, फोन में 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और फ्लैट 2K AMOLED डिस्प्ले होगा। टिप्सटर ने एक अनस्पेसिफाइड Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर का जिक्र किया है, पहले के लीक में साफ कहा गया था कि डिवाइस को नेक्स्ट-जेन Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से पावर किया जाएगा।

    Realme कथित तौर पर एक कैमरा ब्रांड के साथ मिलकर Realme GT 8 सीरीज ला रहा है। ये कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड फ्लैगशिप हो सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

    ये नया लीक Realme GT 8 लाइनअप की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर पहले आई अफवाहों को भी सपोर्ट करता है। पुराने लीक के अनुसार, स्टैंडर्ड Realme GT 8 में 6.6-इंच का फ्लैट डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल फ्रेम होगा। बैटरी की कैपेसिटी करीब 7,000mAh बताई जा रही है।

    Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu और VP Wang Wei ने हाल ही में Realme GT 8 के आने का टीजर शेयर किया है। उम्मीद है कि इसे अक्टूबर में Realme GT 8 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई Realme GT सीरीज Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोन्स में से एक हो सकती है।

    चीनी टेक ब्रांड ने Realme GT 7 को इस साल मई में इंडिया में लॉन्च किया था, जो अप्रैल में सबसे पहले चीन में डेब्यू हुआ था। वहीं Realme GT 7 Pro को इंडिया में नवंबर में लॉन्च किया गया था, जो इससे पहले चीन में पेश हुआ था।

    यह भी पढ़ें: ईयरेबल्स अब सेहत का भी रखेंगे ख्याल, साउंड के साथ मिलते हैं एडवांस टेक फीचर्स