Realme GT 7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर; कीमत हो सकती है इतनी!
Realme GT 7 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। गेमिंग लवर्स को तो ये फोन काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं क्योंकि इसमें तगड़ा प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस 6 घंटे तक 120 fps पर BGMI गेमप्ले ऑफर कर सकता है। कीमत को लेकर भी कुछ लीक्स सामने आए हैं जिससे इसके प्राइस का अंदाजा मिल जाता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने पिछले महीने GT 7 को चीन में पेश किया गया था और अब कंपनी इसे जल्द ही इंडियन मार्केट में भी पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में X पर पोस्ट करते हुए नई Realme GT 7 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की थी। कंपनी ने इसका एक टीजर भी शेयर किया है जिससे पता चलता है कि जल्द ही Realme GT 7 सीरीज आ रही है। इस सीरीज में दो नए मॉडल Realme GT 7 और Realme GT 7T शामिल हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दोनों Realme डिवाइस एक सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किए गए हैं, जो इसके भारत में जल्द ही लॉन्च को कंफर्म कर रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
Realme GT 7 सीरीज का सामने आया नया टीजर
Realme इंडिया ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि देश में Realme GT 7 सीरीज जल्द आ रही है। साथ में दी गई तस्वीर में एक टैगलाइन भी शेयर की गई है जिसमें लिखा है 'पावर दैट नेवर स्टॉप्स', जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाइनअप में खास तौर पर गेमिंग के लिए कई खास सुविधाएं होने वाली हैं। साथ ही इसमें एक हाई परफॉरमेंस चिपसेट भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इस पोस्ट में अभी सिर्फ कमिंग सून लिखा है और सीरीज की संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
The gateway to unstoppable power is unlocking. #realmeGT7Series
Step in, if you're ready for the #PowerThatNeverStops.
Know More:https://t.co/ri6iG9Bt1ohttps://t.co/z8Dhu2oQqh#2025FlagshipKiller pic.twitter.com/yETdEEOVJw
— realme (@realmeIndia) May 5, 2025
हालांकि दूसरी तरफ अमेजन पर फोन के लॉन्च के लिए डेडिकेटेड एक माइक्रोसाइट लाइव है जहां Realme GT 7 सीरीज को पॉपुलर ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) के पीछे डेवलपर Krafton के साथ Co-टेस्टिंग किया गया है। Realme का कहना है कि डिवाइस 6 घंटे तक 120 fps पर BGMI गेमप्ले ऑफर कर सकता है।
Realme GT 7 सीरीज की संभावित कीमत
कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लीक्स में ऐसा बताया जा रहा है कि डिवाइस 34 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। इस सीरीज के आने से सीधे शाओमी जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Realme GT 7 Series के फीचर्स
लीक्स में सामने आए फीचर्स की बात करें तो Realme GT 7 पावरफुल MediaTek 9300 Plus चिपसेट से लैस हो सकता है जिसके साथ 12 जीबी RAM देखने को मिल सकती है। डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15 से लैस हो सकता है। जबकि सीरीज के दूसरे मॉडल जीटी 7टी में भी दमदार Dimensity 8400 चिपसेट मिल सकता है जिसके साथ 8GB RAM रैम और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।