Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 में मिलेगी 7000mAh की बैटरी, मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    Realme GT 7 को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से चलेगा। कंपनी ने बताया कि इसमें 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग होगी। टिप्स्टर ने लीक किया कि यह पतला होगा 144Hz डिस्प्ले और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। ये Realme GT 6 का अगला वर्जन है। Realme GT 7 Pro पहले 6500mAh बैटरी के साथ आ चुका है।

    Hero Image
    Realme GT 7 जल्द चीन में लॉन्च होने वाला है। Photo- Realme GT 6

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 अप्रैल में चीन में लॉन्च होगा। कंपनी ने कंफर्म किया कि ये स्मार्टफोन 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से पावर्ड होगा। लॉन्च से पहले, एक सीनियर कंपनी एग्जीक्यूटिव ने इस हैंडसेट की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स बताई है। इस बीच, एक टिप्स्टर ने Realme GT 6 के अगले वर्जन के कुछ खास फीचर्स लीक भी किए हैं। बता दें, Realme GT 7 Pro नवंबर 2024 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 6,500mAh बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ था। आइए जानते हैं बाकी डिटेल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT 7 की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स

    Realme GT 7 में 7,000mAh की बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये बात Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने Weibo पोस्ट में कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का चेसिस हल्का रहेगा। एग्जीक्यूटिव ने दावा किया कि ये हैंडसेट इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड्स को तोड़ेगा, जैसे 'पतला मतलब कम बैटरी' और 'फास्ट चार्जिंग से कैपेसिटी कम होती है'।

    गौर करने वाली बात ये है कि मॉडल नंबर RMX6688 वाला एक Realme फोन, जो शायद Realme GT 7 है, चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया। लिस्टिंग से पता चला कि ये फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

    पिछला Realme GT 6 5,800mAh बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी प्रोफाइल 8.43mm मोटी है और वजन 206 ग्राम है।

    Realme GT 7 के बाकी फीचर्स

    Realme GT 7 की मोटाई 8.3mm से कम होगी और वजन 205 ग्राम से कम होगा। ये बात टिप्स्टर Digital Chat Station ने एक Weibo पोस्ट में बताई। लीक में कहा गया कि हैंडसेट संभवत: 'ColorOS के मॉडिफाइड वर्जन' के साथ आएगा, जो शायद Android 15 पर बेस्ड होगा और कुछ खास फीचर्स ऑफर करेगा।

    टिप्स्टर के मुताबिक, Realme GT 7 में फ्लैट और कस्टमाइज़्ड BOE पैनल होगा। इसके बेजल्स पतले होंगे। इसमें आई प्रोटेक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें प्लास्टिक मिडिल फ्रेम और IP69-रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड मिलेगा। हैंडसेट में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इससे पहले, कंपनी ने कंफर्म किया था कि Realme GT 7 3nm MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर चलेगा।

    यह भी पढ़ें: Realme C73 5G और Realme C75 5G जल्द हो सकते हैं भारत में लॉन्च, क्या होगा खास?