Realme GT 7 सीरीज पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, दमदार फीचर्स के साथ आते हैं फोन; 14 जून तक मौका
Realme GT 7 और Realme GT 7T पर लिमिटेड टाइम डिस्काउंट शुरू हो गया है। Amazon और Realme India वेबसाइट पर आज (10 जून) से ‘बेस्टसेलर डे’ सेल लाइव है। इसमें इंस्टैंट डिस्काउंट बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल रहे हैं। दोनों फोन MediaTek Dimensity चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ आते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने भारत में Realme GT 7 और Realme GT 7T के लिए लिमिटेड टाइम डिस्काउंट की घोषणा की है। ‘बेस्टसेलर डे’ सेल आज (10 जून) से Amazon और Realme इंडिया वेबसाइट पर लाइव है। सेल में इंस्टैंट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स दे रही है। इसके अलावा, यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा। Realme GT 7 सीरीज MediaTek Dimensity चिपसेट और 7,000mAh बैटरी के साथ आती है।
Realme GT 7, Realme GT 7T पर सेल ऑफर्स
Realme GT 7 खरीदने वाले कस्टमर्स को बेस्टसेलर डेज सेल में 3,000 रुपये का बैंक ऑफर या 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के साथ, Realme GT 7 का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 34,999 रुपये में मिलेगा, जिसकी ओरिजनल प्राइस 39,999 रुपये है।
इसी तरह, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB RAM और स्टोरेज मॉडल्स- 37,999 रुपये (ओरिजनल प्राइस 42,999 रुपये) और 41,999 रुपये (ओरिजनल प्राइस 46,999 रुपये) में मिलेंगे।
वहीं, Realme GT 7T पर 3,000 रुपये का बैंक ऑफर या 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इन ऑफर्स के साथ, 8GB + 256GB मॉडल 28,999 रुपये में मिलेगा, जो लॉन्च प्राइस 34,999 रुपये से कम है। वहीं, डिस्काउंट के बाद ग्राहक 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज मॉडल्स को डिस्काउंट के बाद क्रमश: 31,999 रुपये (ओरिजनल प्राइस 37,999 रुपये) और 35,999 रुपये (पहले 41,999 रुपये) में खरीद सकते हैं है।
इसके अलावा, कस्टमर्स को Realme GT 7 और Realme GT 7T पर 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा। ये फोन अभी Realme India वेबसाइट और Amazon पर खरीदे जा सकते हैं। डिस्काउंट सेल 14 जून को खत्म होगी।
स्पेशल ऑफर्स के अलावा, पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करने पर Realme GT 7 पर 37,998 रुपये तक और Realme GT 7T पर 33,248 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Realme GT 7 सीरीज को मई के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन Realme UI 6.0 पर चलते हैं और 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। दोनों में 7,000mAh बैटरी के साथ 120W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। वेनिला मॉडल में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है, जबकि Realme GT 7T में Dimensity 8400-Max प्रोसेसर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।