Realme जल्द ला सकता है क्लिप-स्टाइल वाले ईयरबड्स, पेटेंट से हुआ खुलासा
Realme ने मई में Buds Air 7 Pro TWS हेडसेट लॉन्च किया था और अब कंपनी नए वायरलेस ईयरबड्स पर काम करती दिख रही है। WIPO रजिस्ट्री में दर्ज एक नए डिजाइन पेटेंट ने Realme के संभावित क्लिप-स्टाइल ईयरबड्स की झलक दी है। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये ईयरबड्स मार्केट में आएंगे या नहीं लेकिन डिजाइन से कंपनी की ऑडियो मार्केट में नई दिशा का संकेत मिलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Buds Air 7 Pro TWS हेडसेट इंडिया में मई में लॉन्च हुआ था और अब कंपनी एक नए वायरलेस हेडसेट पर काम करती नजर आ रही है। WIPO ग्लोबल रजिस्ट्री में एक नए डिजाइन पेटेंट एप्लिकेशन ने वायरलेस ईयरबड्स की इमेजेस दिखाई हैं, जो इस बात का इशारा देती हैं कि चीनी कंपनी आगे क्या प्लान कर रही है। ये तस्वीरें Realme के संभावित फ्यूचर ईयरबड्स डिजाइन और ग्रो हो रही ऑडियो मार्केट में उसकी दिशा की शुरुआती झलक देती हैं, लेकिन ये साफ नहीं है कि कंपनी ऐसा डिवाइस लॉन्च करेगी या नहीं।
क्या Realme लाएगा नया क्लिप-स्टाइल ईयरबड्स?
WIPO वेबसाइट पर (Xpertpick के जरिए) आए पेटेंट में एक ऐसा डिजाइन दिखता है जो ट्रेडिशनल इन-ईयर या स्टेम-स्टाइल ईयरबड्स से अलग है। Realme का कॉन्सेप्ट क्लिप-जैसे फॉर्म फैक्टर को अपनाता है, जिसमें राउंड शेप और कर्व्ड एज दिए गए हैं, जो कान के चारों ओर सुरक्षित तरीके से कैरी करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
डिजाइन को अलग-अलग एंगल से देखने पर लगता है कि Realme ने सिक्योर और कम्फर्टेबल फिट पर ध्यान दिया है, जिससे ये ईयरबड्स वर्कआउट, रनिंग या दूसरी आउटडोर एक्टिविटीज के दौरान यूजर्स के लिए ज्यादा अपीलिंग हो सकते हैं, जहां स्टेबिलिटी जरूरी होती है।
पेटेंट इमेजेस में कट-आउट्स और ग्रूव्स भी दिखते हैं, जो स्पीकर ग्रिल्स और सेंसर एरिया जैसे लगते हैं। इससे ये संकेत मिलता है कि ईयरबड्स न सिर्फ ऑडियो आउटपुट अच्छे से हैंडल कर सकते हैं, बल्कि इनमें टच-बेस्ड कंट्रोल्स (प्लेबैक या कॉल्स के लिए) और शायद हेल्थ-ट्रैकिंग सेंसर भी शामिल हो सकते हैं, जैसे- हार्ट रेट या एक्टिविटी लेवल मॉनिटर करने के लिए।
Realme की मौजूदा ऑडियो रेंज ज्यादातर इन-ईयर TWS ईयरबड्स पर बेस्ड है, जिनमें Buds Air और Buds T-सीरीज शामिल हैं, साथ ही नेकबैंड-स्टाइल Buds Wireless ईयरफोन भी हैं। क्लिप-स्टाइल ईयरबड्स का लॉन्च टाइमलाइन अभी साफ नहीं है, लेकिन हालिया फाइलिंग से कंपनी की स्टैंडर्ड ईयरबड्स फॉर्मेट से बाहर जाने की इच्छा का अंदाजा लगता है।
भारत में 5,499 रुपये में लॉन्च हुए Realme Buds Air 7 Pro TWS ईयरफोन को चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे तक का टोटल प्लेबैक देने वाला बताया गया था। इनमें 53dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और 45ms का लो-लेटेंसी मोड दिया गया है। इसके अलावा Buds Air 7 Pro में AI-पावर्ड फीचर्स मिलते हैं, जैसे- AI Live Translator, Face-to-Face Translator और AI Inquiry।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।