Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C63: बजट सेगमेंट में रियलमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 3 जुलाई से शुरू होगी सेल

    Realme ने भारत में अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में Realme C63 को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन वेगन लेदर डिजाइन और यह 5000 mAh की बैटरी के साथ आया है। इसमें HD+ डिस्प्ले है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा है। इसकी सेल 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 01 Jul 2024 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    इसे लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने भारत में Realme C63 को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन वेगन लेदर डिजाइन और यह 5000 mAh की बैटरी के साथ आया है। इसमें HD+ डिस्प्ले है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    Realme C63 की कीमत 8,999 रुपये है और इसे लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 3 जुलाई से Realme.com, Flipkart और देश में ऑफलाइन स्टोर पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

    Realme C63 स्पेसिफिकेशन

    • C63 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल प्रदान करता है।
    • किफायती Realme स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। यूजर्स 2TB माइक्रोएसडी कार्ड जोड़कर स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
    • डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की खुद की Realme UI की लेयर है।
    • फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और एक डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
    • इसमें पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

    ये भी पढ़ें- New Criminal laws: पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन FIR; एक्शन में नहीं होगी देरी