Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C33: जल्द लांच होने वाले इस बजट फोन में मिलेगी 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 10:38 PM (IST)

    Realme C33 नाम से कंपनी अपना एक और बजट स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी इससे पहले अपनी C Series से Realme C30 और Realme C35 जैसे बजट फोन भी भारत में पेश कर चुकी है।

    Hero Image
    Realme smartphone Photo Credit- Jagran File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C33 नाम से कंपनी अपना एक और बजट स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी इससे पहले अपनी C Series से Realme C30 और Realme C35 जैसे बजट फोन भी भारत में पेश कर चुकी है। हालांकि लांच से पहले ही मीडिया रिपोर्ट के जरिये फोन के कई फीचर्स का भी पता चल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C33 के संभावित फीचर्स

    • प्रोसेसर – कंपनी इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा सकती है।

    • डिस्प्ले - इस फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है।

    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन के कंपनी 3 मॉडल पेश कर सकती है। इसमें 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज, 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल हो सकते हैं।

    • ओएस – यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI R Edition के साथ लांच हो सकता है।

    • बैटरी- इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है।

    • नेटवर्क - यह 4G नेटवर्क के साथ लॉन्च हो सकता है।

    • कैमरा – इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 MP का मेन कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हो सकता है। इसके साथ ही 2 MP का दूसरा कैमरा और 0.3 MP का तीसरा कैमरा हो सकता है। तो वहीँ फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगे होने की उम्मीद है।

    • रंग- कंपनी इसे Sandy Gold, Aqua Blue, और Night Sea कलर में लांच कर सकती है।

    • अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

    कीमत - मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रियलमी C33 के अलग आलग मॉडल की कीमत 10,990 से 13,999 रुपये तक हो सकती है।

    हालांकि फोन के ये सभी फीचर्स और कीमत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ही बताए गए हैं। Realme ने इस फोन, उसके फीचर्स और उसकी कीमत पर कुछ नहीं बतया है।