Jio Mart की दिवाली सेल में Realme C30s पर मिल रही है भारी छूट, जानिये खास ऑफर के बारे में
Realme C30s कंपनी का एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने पहले से ही कम कीमत में लांच किया है.लेकिन अब जियो मार्ट की दिवाली सेल में फोन पर भारी छूट मिल रही है. जानिए इस ऑफर के बारे में

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C30s को कंपनी ने भारत में पिछले महीने सितंबर में लांच किया था। इस फोन के 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं। लांच के समय कंपनी ने इस फोन के 2/32 जीबी मॉडल की कीमत 7,499 रुपये और 4/64 जीबी मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी है। लेकिन अब Jio Mart की दिवाली सेल में यह फोन काफी कम कीमत में मिल रहा है।
Jio Mart की सेल में Realme C30s कितने का हो गया
जियो मार्ट सेल में फोन का 2 जीबी रैम मॉडल 6,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके साथ ही यहां SBI बैंक के डेबिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। और अगर आप EMI के जरिये SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते है तो आपको 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
Realme C30s के फीचर्स
• बैटरी- realme ने इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई है।
• डिस्प्ले - इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1600 x 720 पिक्सेल का resolution मिलता है। फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
• प्रोसेसर – इस फोन में Unisoc SC9863A ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है।
• फिंगरप्रिंट सेंसर- इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।
• कैमरा – इस स्मार्टफोन में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ मिलता है। तो वहीं फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
• रंग- यह फोन नीले और काले रंग में उपलब्ध है।
• ओएस- कंपनी ने अपने इस फोन को Android 12 के साथ बाज़ार में लांच किया है।
• अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Redmi Pad कई ऑफर के साथ मिल रहा है बंपर डिस्काउंट के साथ, जानिये कहां मिल रहा है
Flipkart Big Diwali Sale में रेडमी का यह फोन मिल है बेहद सस्ती कीमत में, जानिये इस ऑफर को
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।