Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Billion Days Sale में मिल रहा है Realme C30s बेहद कम दाम में, जानिए फोन की कीमत और फीचर्स

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 07:56 PM (IST)

    Flipkart Big Billion Days Sale में यूं तो कई स्मार्टफोन बहुत कम कीमत में मिल रहे हैं लेकिन हम आपको बताने जा आढ़े हैं Realme C30s पर चल रहे ऑफर के बारे में। इस ऑफर से फोन बेहद कम दाम में मिल रहा है।

    Hero Image
    Realme C30s photo credit - Realme India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C30s को हाल ही में भारत में लांच किया है। कंपनी ने इस फोन के 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल बाजारमें उतारे हैं। अब Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान इस फोन के 2/32 जीबी मॉडल की कीमत 7,499 रुपये और 4/64 जीबी मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। लेकिन इस सेल में यह आपको 6,249 रुपये की कीमत में मिल सकता है। जानिए इस ऑफर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये ऑफर

    फ्लिपकार्ट पर Realme C30s को ICICI और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे 7,499 रुपये की कीमत वाले इस फोन की कीमत 6,249 रुपये हो जाती है। इसके अलावा फोन पर 6,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है।

    Realme C30s के फीचर्स

    • बैटरी- realme ने इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई है।

    • डिस्प्ले - इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1600 x 720 पिक्सेल का resolution मिलता है। फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    • प्रोसेसर – इस फोन में Unisoc SC9863A ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है।

    • फिंगरप्रिंट सेंसर- इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।

    • कैमरा – इस स्मार्टफोन में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ मिलता है। तो वहीं फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    • रंग- यह फोन नीले और काले रंग में फ्लिपकार्ट सेल में उपलब्ध है।

    • ओएस- कंपनी ने अपने इस फोन को Android 12 के साथ बाज़ार में लांच किया है।

    • अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A Series के शानदार स्मार्टफोन मिल रहे हैं बहुत सस्ते, जानिए इनके बारे में 

    Flipkart Big Billion Days Sale: Redmi का 15,000 रुपये वाला स्मार्टफोन मिल रहा है 8,000 रुपये से भी कम कीमत में