Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C11 फोन की सेल आज, 8,000 रुपए से कम में खरीदारी का होगा मौका

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 10:11 AM (IST)

    Realme C11 को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन 5000mAh बैटरी MediaTek Helio G35 SoC और ड्यूल रियर कैमरे औक रिच ग्रीन और रिच ग्रे ऑप्शन में आएगा।

    Realme C11 फोन की सेल आज, 8,000 रुपए से कम में खरीदारी का होगा मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Realme के बजट स्मार्टफोन Realme C11 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन 7,499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Realme C11 के 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन 5000mAh बैटरी,  MediaTek Helio G35 SoC और ड्यूल रियर कैमरे के साथ आएगा।  फोन दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में आता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर

    अगर ऑफर की बात करें, तो Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड पर फोन खरीद पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। वही Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही फोन को 834 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा Realme.com से 500 MobiKwik कैशबैक हासिल करने का मौका होगा।  

    Realme C11 के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme C11 में 6.5 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme C11 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि सेंसर 2MP का है। वहीं ​वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लो बजट के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।