Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 799 रुपये में खरीदें 8000 रुपये की कीमत वाला RealMe C1, जानें कैसे उठाएं लाभ

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 04:32 PM (IST)

    RealMe C1 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई स्पेशल ऑफर्स भी दिए गए हैं

    मात्र 799 रुपये में खरीदें 8000 रुपये की कीमत वाला RealMe C1, जानें कैसे उठाएं लाभ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडसेट्स को फ्लैश सेल में उपलब्ध करा रही हैं। इसी क्रम में आज दोपहर 12 बजे से Oppo के सब-ब्रैंड RealMe के स्मार्टफोन को उपलब्ध कराया जाएगा। RealMe C1 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई स्पेशल ऑफर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा अमेजन इंडिया पर Vivo V9 Pro को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। जानें इन ऑफर्स की डिटेल्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RealMe C1 के ऑफर्स:

    मास्टरकर्ड से पहली ऑनलाइन पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ मिलेगा। जियो यूजर्स को 4450 रुपये के अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए जाएंगे। साथ ही 198 और 299 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज पर 1.1 टीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस फोन को लेने के लिए अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 7,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 799 रुपये में मिल सकता है। 

    इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही यह एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

    Vivo V9 Pro के ऑफर्स:

    इस फोन को 17,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,191 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। बजाज फिन्सर्व के कार्ड से इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, सभी मुख्य क्रेडिट कार्ड और कुछ चुनिंदा डेबिट कार्ड्स पर भी नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है।

    पढ़ें फीचर्स:

    इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Vivo V9 की तरह ही 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2280x1080 है और असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। डिस्प्ले में नॉच फीचर दिया गया है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत है।

    इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    Youtube पर आपका वीडियो भी करेगा ट्रेंड, बस अपनाएं ये 4 आसान स्टेप्स

    13000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से फीचर्स तक

    अपने पुराने फोन का सही और बेस्ट प्राइज इस तरह से कर सकते हैं पता