Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Buds Air 6 की लॉन्च डेट पर कंपनी ने लगाई अपनी मुहर, इस दिन आ रहे नए ईयरबड्स

    Updated: Wed, 15 May 2024 05:30 PM (IST)

    रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी 22 मई को ला रही है। इसी कड़ी में ब्रांड ने कन्फर्म कर दिया है कि इसी दिन Realme Buds Air 6 TWS earbuds को भी लाया जाएगा। रियलमी के नई ईयरबड्स सेगमेंट के पहले ऐसे ऑडियो डिवाइस होंगे जिन्हें Hi-Res Audio के साथ लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Realme Buds Air 6 की लॉन्च डेट पर कंपनी ने लगाई अपनी मुहर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी 22 मई को ला रही है।

    इसी कड़ी में ब्रांड ने कन्फर्म कर दिया है कि इसी दिन Realme Buds Air 6 TWS earbuds को भी लाया जाएगा। रियलमी के नई ईयरबड्स सेगमेंट के पहले ऐसे ऑडियो डिवाइस होंगे, जिन्हें Hi-Res Audio के साथ लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में लॉन्च हो चुके हैं बड्स

    बता दें, Realme Buds Air 6 को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। इन ईयरबड्स को 12.4mm टाइटैनियम प्लेटेड डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया गया था। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी चीनी वेरिएंट डिवाइस को ला सकती है।

    इन खूबियों के साथ आ सकते हैं Realme Buds Air 6 (संभावित)

    • Realme Buds Air 6 को LHDC 5.0 और Hi-Res Audio सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
    • कंपनी नए ईयरबड्स को 50 decibels Active Noise Cancellation (ANC) फीचर के साथ ला सकती है।
    • मोबाइल गेमर्स के लिए कंपनी डेडिकेटेड गेमिंग मोड की सुविधा दे सकती है, जिसके साथ लेटेंसी 55ms तक कम की जा सकेगी।
    • रियलमी के नए ईयरबड्स को कंपनी डुअल कनेक्टिविटी फीचर के साथ ला सकती है।
    • रियलमी ईयरबड्स को चार्जिंग केस के साथ 40 घंटों तक की बैटरी लाइफ के साथ लाया जा सकता है।
    • बड्स को 7 मिनट चार्ज टाइम के सात 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • Realme Buds Air 6 को कंपनी पानी और धूल से बचाने के लिए IP55 रेटिंग के साथ ला रही है।
    • बड्स Bluetooth 5.3 और टच कंट्रोल के साथ लाया जा सकता है।

    नए ईयरबड्स को Realme Buds Air 5 के सक्सेसर के रूप में लाया जा सकता है। Realme Buds Air 5 बड्स को अगस्त 2023 में लाया गया था। इन ईयरबड्स को भारत में 3,699 रुपये में लाया गया था।

    ये भी पढ़ेंः Realme के इन यूजर्स को सबसे पहले मिल सकता है Android 15 अपडेट, फटाफट चेक करें लिस्ट में अपने डिवाइस का नाम