Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ला रहा एक नई स्मार्टफोन सीरीज, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:24 AM (IST)

    रियलमी ने पिछले दिनों ही अपने ग्राहकों के लिए Realme 12X 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने 11999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस फोन के बाद कंपनी ने नई तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल एक नया टीजर जारी किया है। इसमें एक नई सीरीज लाए जाने की जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    Realme ला रहा एक नई स्मार्टफोन सीरीज, जारी हुआ टीजर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी बहुत जल्द भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने जा रहा है।

    मालूम हो कि कंपनी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 12X 5G लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश किया था। इस फोन की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियलमी ला रहा नई स्मार्टफोन सीरीज

    रियलमी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट टीजर में अपकमिंग डिवाइस की कैमरा खूबियों को लेकर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

    हालांकि, अपकमिंग फोन को लेकर अभी तक किसी भी तरह के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

    कंपनी ने केवल हिंट दिया है कि ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एक नई सीरीज मार्केट में पेश होगी। इस सीरीज को लेकर लेटेस्ट अपडेट आने वाले दिनों में सामने आ सकता है।

    ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12X 5G, 11 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी

    Realme 12X 5G इन खूबियों के साथ हुआ है लॉन्च

    Realme 12X 5G फोन की बात करें तो इस डिवाइस को 2 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया है। इस फोन को कंपनी ने 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है।

    • फोन को Mediatek Dimensity 6100+ 5G Chipset VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है।
    • रियलमी फोन 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट और 950nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
    • Realme 12X 5G को कंपनी 7.69mm के साथ सेगमेंट के सबसे पतले डिजाइन के साथ पेश करती है।
    • फोन 4GB/6GB/8GB LPDDR4 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB+8GB Dynamic RAM मिलती है।
    • रियलमी फोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश करती है।
    • न्यूली लॉन्च्ड फोन 50MP AI Camera के साथ आता है। फोन 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा औऱ 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।