Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme भारत में मना रहा अपनी छठी एनिवर्सरी, लाइव हुआ इवेंट; मिल रही धमाकेदार डील

    Updated: Wed, 01 May 2024 07:00 AM (IST)

    रियलमी भारत में अपनी छठी एनिवर्सरी (Realme 6th Anniversary Event) मना रहा है। इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी करने का मौका दे रही है।रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का यह स्पेशल इवेंट लाइव हो चुका है। इवेंट आज रात 12 बजे (1 May 2024 1200AM) ही शुरू हो चुका है।

    Hero Image
    Realme भारत में मना रहा अपनी छठी एनिवर्सरी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी भारत में अपनी छठी एनिवर्सरी (Realme 6th Anniversary Event) मना रहा है। इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी करने का मौका दे रही है।

    अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी के इस खास इवेंट (Realme 6th Anniversary Event) में खरीदारी कर सकते हैं।

    कब लाइव होगा इवेंट

    रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का यह स्पेशल इवेंट लाइव हो चुका है।

    दरअसल, इवेंट आज रात 12 बजे (1 May 2024, 12:00AM) ही शुरू हो चुका है। इस इवेंट में कंपनी कुछ दमदार स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील ऑफर कर रही है।

    कौन-से फोन पर मिल रही डील

    Realme 6th Anniversary Event में ग्राहकों को Realme 12x 5G, Realme P1 5G, Realme P1 Pro 5G, Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G कम दाम पर मिलेंगे।

    • Realme 12x 5G की ही बात करें तो इस फोन को ग्राहक 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकेंगे।
    • Realme P1 5G को ग्राहक 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
    • Realme P1 Pro 5G को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
    • Realme Narzo 70 5G को ग्राहक 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।
    • Realme Narzo 70x 5G को इस सेल में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः Realme Narzo 70x 5G: 12 हजार रुपये सें कम में लॉन्च हुआ रियलमी का दमदार फोन, चेक करें फीचर्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप मॉडल पर करें 3 हजार रुपये तक की बचत

    रियलमी अपने कुछ बेहतरीन मॉडल पर 3000 रुपये की बचत करने का मौका दे रहा है। Realme Narzo 70 Pro 5G को 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

    Realme12+ 5G को भी 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।