Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 6, 6 Pro को पहली सेल में खरीदने से पहले इन खास फीचर्स पर डालें नजर

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 06:22 AM (IST)

    Realme 6 को 11 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं Realme 6 Pro को 13 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    Hero Image
    Realme 6, 6 Pro को पहली सेल में खरीदने से पहले इन खास फीचर्स पर डालें नजर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपने स्मार्टफोन सीरीज Realme 6, 6 Pro को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 64MP AI-क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स की इस सप्ताह पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पहली सेल में खरीदने से पहले आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए। Realme 6 को 11 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Realme 6 Pro को 13 मार्च को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme 6 और Realme 6 Pro को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर कुछ डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    Realme 6 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीदा जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 और 15,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन्स Comet Blue और Comet White में आता है। फिलहाल ये स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

    Realme 6 Pro को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीदा जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17,999 और 18,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन्स Lightning Blue और Lightning Orange में आता है। फिलहाल ये स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

    90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

    दोनों ही स्मार्टफोन्स की खास बात है कि ये 90Hz रिफ्रेश रेट वाले अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले के साथ आते हैं। Realme 6 में 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले पंच-होल इन-डिस्प्ले कैमरा के साथ दिया गया है। वहीं, Realme 6 Pro में ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

    फास्ट प्रोसेसर

    Realme 6 में MediaTek Helio G90T गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Realme 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

    64MP क्वाड कैमरा

    दोनों ही स्मार्टफोन्स 64MP के AI क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Realme 6 में 64MP प्राइमरी कैमरे के अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP का माइक्रो सेंसर और 2MP का B&W कैमरा दिया गया है। Realme 6 Pro में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

    सेल्फी कैमरा

    Realme 6 Pro में ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 16MP का वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Realme 6 में 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    30W फास्ट चार्जिंग

    दोनों ही स्मार्टफोन्स 30W की फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4,300mAh की बैटरी दी गई है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर रन करते हैं।