Move to Jagran APP

Realme 2 Pro की कीमत में हुई ₹ 1,000 की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

Realme 2 Pro की कीमत को 1000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 12990 रुपये में हो गई थी

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 03:43 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 10:30 AM (IST)
Realme 2 Pro की कीमत में हुई ₹ 1,000 की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन
Realme 2 Pro की कीमत में हुई ₹ 1,000 की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme 2 Pro की कीमत को भारत में कम कर दिया गया है। यह 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद इसकी कीमत 12,990 रुपये में हो गई थी। अब इसकी कीमत को एक ब र फिर कम कर दिया गया है।

loksabha election banner

Realme 2 Pro की कीमत हुई कम:

Realme 2 Pro के सभी वेरिएंट्स की कीमत को 1,000 रुपये कम कर दिया गया है। इसका बेस यानी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये के बजाय 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

फीचर्स: Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme 2 Pro को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत में हुई कटौती:

Nokia 1 को 4,999 रुपये की बजाय 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। Nokia 2.1 की भी कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। इसे 6,499 रुपये के बजाय 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत को 1,500 रुपये कम किया गया है। इसे 18,499 रुपये के बजाय 16999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अपने स्मार्टफोन को यूजर्स के बीच लोकप्रिय करने के लिए कई कंपनियां उसकी कीमत को भी कम करती हैं। कुछ ऐसा ही किया है Nokia ने। उसने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत को घटा दिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स का ध्यान इन फोन्स की तरफ आकर्षित हों।

Click here to Buy on Amazon

Nokia 1 

Nokia 2.1

Nokia 6.1 Plus

यह भी पढ़ें:

Whatsapp पर अब आप तय करेंगे की बनना है किस ग्रुप का हिस्सा, आया नया फीचर

मद्रास HC ने TikTok बैन करने की दी सलाह, कहा- बच्चों की मानसिकता कर रहा है बर्बाद

Inbox by Google के बंद होने के बाद लॉन्च हुई Spark Email ऐप, जानें फीचर्स  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.