Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15T भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, 21 हजार तक हो सकती है कीमत

    Realme का अगला स्मार्टफोन Realme 15T लीक रिपोर्ट्स और मार्केटिंग इमेजेज में नजर आया है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर 6.57-इंच AMOLED डिस्प्ले और 12GB तक RAM के साथ 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन और 7.79mm पतले डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    Realme 15T को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Realme 14T.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 15T कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है और इसके भारत में प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हुई हैं। मार्केटिंग इमेजेस में फोन को तीन कलर ऑप्शन और स्क्वायर शेप वाले रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि Realme 15T की थिकनेस 7.79mm होगी और इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है और ये तीन RAM और स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। ये फोन Realme 14T का सक्सेसर माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 15T की संभावित कीमत

    टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X (पहले Twitter) पर Realme 15T के मार्केटिंग मटीरियल शेयर किए हैं, जिसमें इसके इंडिया प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की झलक मिलती है। इनमें फोन को फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क ब्लू और सूट टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में दिखाया गया है। इसमें अपर लेफ्ट कॉर्नर पर स्क्वायर शेप वाला रियर कैमरा यूनिट दिया गया है।

    टिप्स्टर के मुताबिक, Realme 15T की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये बताई गई है।

    Realme 15T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    मार्केटिंग मटीरियल के मुताबिक Realme 15T में 6nm MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर होगा, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया जाएगा। इसमें 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। ये फोन 7.79mm थिक होगा और इसका वजन 181 ग्राम बताया जा रहा है। मार्केटिंग इमेजेज में इसकी पतली बॉडी की तुलना iPhone 16 Pro (8.25mm, 181g) से की गई है।

    अपकमिंग Realme 15T 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है और इसके साथ 80W चार्जर बंडल मिल सकता है। इसके अलावा फोन में रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है।

    रियलमी का ये नया स्मार्टफोन कई AI फीचर्स जैसे AI ग्लेयर रिमूवल, AI लैंडस्केपिंग और AI लाइव फोटो के साथ आ सकता है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,050 sq mm का वेपर कूलिंग एरिया दिया जा सकता है।

    कंपनी ने अभी तक Realme 15T के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स से साफ है कि ये Realme 14T का सक्सेसर बनकर जल्द लॉन्च होगा। ये फोन हाल ही में Geekbench डेटाबेस पर RMX5111 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। प्रोटोटाइप में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और 7.45GB RAM दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस