Realme ने पेश किया 15000mAh बैटरी वाला कॉन्सेप्ट फोन, 25 मूवी बैक-टू-बैक देख सकते हैं
Realme ने चीन में आयोजित 828 Fan Festival के दौरान दो यूनिक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किए। पहला स्मार्टफोन 15000mAh बैटरी से लैस है जो 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और दूसरे डिवाइसेज को चार्ज करने की क्षमता रखता है। वहीं दूसरा Chill Fan फोन इनबिल्ट कूलिंग फैन के साथ आया है जो हेवी गेमिंग के दौरान फोन का तापमान 6 डिग्री तक कम कर देता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने बुधवार को चीन में अपना 828 Fan Festival आयोजित किया, जहां कंपनी ने दो नए कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन शोकेस किए। इनमें से एक स्मार्टफोन 15,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया, जो 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है और साथ ही दूसरे डिवाइसेज को रिवर्स चार्ज भी कर सकता है। वहीं, दूसरा Chill Fan फोन इनबिल्ट फैन के साथ आया है, जो हेवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।
Realme के नए कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स
Realme 828 Fan Festival लाइवस्ट्रीम के दौरान कंपनी ने 15,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को पेश किया। इसे एक पोर्टेबल पावर स्टेशन बताया गया है, जिसे स्मार्टफोन और वियरेबल जैसे दूसरे डिवाइसेज को वायर्ड कनेक्शन के जरिए चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Realme के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu के मुताबिक, यूजर्स इस फोन से एक बार चार्ज करने पर 25 मूवीज बैक-टू-बैक देख सकते हैं।
एक बार चार्ज करने पर ये कॉन्सेप्ट फोन 18 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग, 30 घंटे तक गेमिंग, 6 दिन तक नॉर्मल यूज और फ्लाइट मोड में 3 महीने तक स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।
हालांकि पूरे स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोन को Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर रन करते हुए देखा गया। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज बताया गया है। साथ ही कहा गया है कि इसमें मौजूद वर्चुअल RAM एक्सपांशन से इसे 12GB और बढ़ाया जा सकता है।
फोन को मॉडल नंबर PKP110 के साथ देखा गया है। Realme कॉन्सेप्ट फोन के अबाउट पेज पर 6.7-इंच डिस्प्ले का जिक्र भी दिखा है। टीजर इमेजेज से पता चला कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ये सिल्वर कलर में नजर आया, जिसके बैक पैनल पर 15,000mAh की ब्रांडिंग लिखी हुई है।
दूसरी ओर, Realme Chill Fan फोन का नाम उसके इनबिल्ट कूलिंग फैन की वजह से रखा गया है। कंपनी ने इसे 'इनबिल्ट AC इनसाइड' के तौर पर पेश किया है। टीजर वीडियो में फोन के लेफ्ट फ्रेम पर एक वेंट ग्रिल दिखाई दी, जिससे हवा बाहर निकलती है। Realme वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, ये कूलिंग सिस्टम फोन का टेम्परेचर 6 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें वही कैमरा यूनिट दिखाई दिया जो Realme GT 7T में मिलता है। फोन ब्लू कलर में नजर आया है, जो IcySense Blue शेड से थोड़ा ज्यादा सैचुरेटेड है।
गौर करने वाली बात है कि ये दोनों फोन कॉन्सेप्ट मॉडल हैं, जिन्हें Realme की R&D प्रोग्रेस दिखाने के लिए पेश किया गया है। फिलहाल इनकी मार्केट में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: क्या टेम्पर्ड ग्लास से भी जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी? ज्यादातर लोग नहीं जानते सच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।