Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 13 Pro सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, AI फीचर्स के साथ इस दिन हो रही एंट्री

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 04:17 PM (IST)

    Realme ने खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में फ्रांसीसी चित्रकार क्लाउड मोनेट से प्रेरित एक आकर्षक डिजाइन होगा। इनमें मिरेकल शाइनिंग ग्लास और सनराइज हेलो डिजाइन शामिल होंगे। रियलमी ने अपकमिंग सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज करने के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जा रहा है।

    Hero Image
    रियलमी ने सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज किया

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में Realme 13 Pro सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। रियलमी की अपकमिंग सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus मॉडल शामिल होंगे। स्मार्टफोन मेकर ने सीरीज लॉन्च की जानकारी अपने एक्स हैंडल के जरिये दी है। इस सीरीज को AI फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 जुलाई को लॉन्च हो रही सीरीज

    रियलमी ने अपकमिंग सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज करने के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन 30 जुलाई दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। फोन की कई सारी डिटेल फ्लिपकार्ट पर भी सामने आ चुकी है। सीरीज फ्लिपकार्ट पर ''कमिंग सून'' की टैगलाइन के साथ लिस्ट हुई है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसकी कैमरा डिटेल्स आज यानी 15 जुलाई को रिवील की जाएंगी।

    Realme 13 Pro series से जुड़ी डिटेल

    Realme ने खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में फ्रांसीसी चित्रकार क्लाउड मोनेट से प्रेरित एक आकर्षक डिजाइन होगा। इनमें मिरेकल शाइनिंग ग्लास और सनराइज हेलो डिजाइन शामिल होंगे। मिरेकल शाइनिंग ग्लास एक ऐसी तकनीक है जिसमें हाई-ग्लॉस AG ग्लास पर ब्रश किए गए लाखों झिलमिलाते कण शामिल हैं, जो मोनेट के कामों की खासियत को दिखाते हैं।

    अपकमिंग सीरीज की कैमरा डिटेल

    जबकि सनराइज हेलो डिजाइन 360° लग्जरी वॉच-लेवल टेक्सचर लुक देता है। कैमरे के लिहाज से देखें तो Realme 13 Pro सीरीज के फोन डुअल 50MP Sony LYT 701 और Sony LYT 600 पेरिस्कोप सेंसर के साथ आएंगे। हैंडसेट में Realme AI कैमरा सिस्टम HyperImage+ भी होगा, जिसमें AI स्मार्ट रिमूवल, AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI ग्रुप फोटो एन्हांसमेंट और बहुत कुछ जैसी सुविधाएं होंगी। Realme 13 Pro सीरीज के फोन के दो रंग विकल्प Monet Gold और Monet Purple होंगे।

    ये भी पढ़ें- 10,000 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया 5G Smartphone, 5000 mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा से लैस

    comedy show banner
    comedy show banner