Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का पहला डायनैमिक बटन फोन आज हो रहा लॉन्च, 2 घंटे ही मिलेगा खरीदारी का मौका

    रियलमी आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन Realme 12X 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस 12 हजार रुपये से कम में लाया जा रहा है। फोन की अर्ली बर्ड सेल की जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। इस फोन की सेल आज शाम को लाइव होगी। फोन की खरीदारी केवल दो ही घंटे की जा सकेगी।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    2 घंटे की ही होगी सेल, आज ही होगा लॉन्च रियलमी का ये तगड़ा फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12X 5G फोन लॉन्च कर रहा है।

    इस फोन को आज यानी 2 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। फोन के की स्पेक्स को लेकर कंपनी लॉन्च से पहले ही जानकारी दे चुकी है।

    इतना ही नहीं, इस फोन की कीमत को लेकर हिंट और अर्ली बर्ड सेल की जानकारियां भी बता दी गई हैं।

    अगर आप भी 12 हजार रुपये से कम कीमत पर एक बढ़िया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो लॉन्च के बाद इस फोन को खरीद सकते हैं। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज ही लाइव होगी।

    दो घंटे ही होगा खरीदारी का मौका

    Realme 12X 5G फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे लाइव होगी। हालांकि, यह सेल केवल 2 घंटे तक ही चलेगी। यानी सेल में खरीदारी केवल 8 बजे तक ही की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खरीदें Realme 12X 5G फोन

    दरअसल, Realme 12X 5G को खरीदने की वजह इस फोन के टॉप क्लास फीचर्स हो सकते हैं। कंपनी इस फोन को शानदार स्पेक्स के साथ ला रही है। वहीं फोन की कीमत भी कम रखने का दावा किया गया है।

    • कंपनी का कहना है कि फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।
    • रियलमी का नया फोन वीसी कूलिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है जो कि फोन को खरीदने की एक वजह बन सकता है।
    • कंपनी का दावा है कि फोन इस बार ज्यादा निट्स ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है। फोन 950nits ब्राइटनेस के साथ इनडोर और आउटडोर में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • पतला फोन पसंद आता है तो रियलमी का यह फोन पसंद आ सकता है। कंपनी इस फोन को 7.69mm की थिकनेस के साथ ला रही है।

    फोन को खास एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया जा रहा है, जिसके साथ फोन को हवा में भी कमांड दी जा सकेगी।

    ये भी पढ़ेंः Realme 12 5G: रियलमी ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone, चेक करें कीमत और खूबियां