Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 1 रुपये देकर सबसे पहले घर ला सकते हैं नया फोन, चेक करें कहां मिल रही डील; क्या मिल रहे हैं फायदे

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 11:30 AM (IST)

    स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले प्री-बुकिंग के लिए पेश किया जाता है। रियलमी भी अपने ग्राहकों के लिए नई सीरीज पेश करने जा रही है। इस सीरीज को 6 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि लॉन्चिंग के ठीक एक दिन पहले तक आपके पास फोन को प्री-बुक करने का मौका मिल रहा है। इस फोन को मात्र 1 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है।

    Hero Image
    मात्र 1 रुपये देकर प्री-बुक कर सकते हैं रियलमी का अपकमिंग फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मात्र 1 रुपये खर्च कर नया फोन सबसे पहले पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। दरअसल, एक रुपये देकर आप फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। यह ऑफर realme 12+ 5G के लिए दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च हो रहा है फोन

    रियलमी का यह फोन इसी हफ्ते 6 मार्च को लॉन्च हो रहा है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही फोन की प्री-बुकिंग ओपन हो चुकी है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है।

    बैंक ऑफर्स के साथ कर सकते हैं खरीदारी

    • इस फोन को आप HSBC Bank Credit Card के साथ EMI Transactions पर खरीदते हैं तो 2000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।
    • फोन को आप ICICI Bank Credit Card के साथ EMI Transactions पर खरीदते हैं तो 2500 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।
    • ICICI Bank Debit Card EMI Transactions पर फोन खरीदते हैं तो 30 हजार से ऊपर के ऑर्डर पर 1250 रुपये का ऑफ पा सकते हैं।

    प्री-बुकिंग से क्या मिलेगा फायदा

    • दरअसल, कंपनी का दावा है कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 3000 रुपये से ज्यादा के बेनेफिट्स ऑफर किए जाएंगे।
    • यूजर्स को 1199 रुपये का कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर किया जा रहा है।
    • प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक 2000 रुपये के लिमिटेड टाइम ऑफर्स का फायदा भी ले सकते हैं।
    • SBI, HDFC, ICICI Bank कार्ड के साथ ग्राहकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone: मार्च के पहले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं ये तगड़े Smartphone, Samsung से लेकर Nothing लिस्ट में शामिल

    कब तक कर सकत हैं प्री-बुक

    फोन को 5 मार्च दोपहर 12 बजे तक की प्री-बुक करने का मौका दिया जा रहा। इससे अगले दिन फोन लॉन्च होगा। वहीं, फोन की पहली सेल 6 मार्च, दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।