Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरे के साथ जल्द एंट्री करेगा Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन, यूजर्स को मिलेगा डेडिकेटेड मून मोड फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 02:18 PM (IST)

    Realme ने Realme 11 Series के लिए एक नया कैमरा मोड टीज किया है। यह पहली बार है जब यह अपने यूजर्स को डेडिकेटेड मून मोड ऑफर करेगा। स्मार्टफोन को Realme 11 और Realme 11 Pro के साथ भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। (फोटो रियलमी )

    Hero Image
    Realme 11 Pro+ is confirmed to come with a dedicated Moon mode know launch detail price and features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिये। पॉपुलर मोबाइल कंपनी रियलमी बहुत जल्द Realme 11 सीरीज को चीन में डेब्यू करने वाली है। Realme से लाइनअप में कई फोन लॉन्च करने की उम्मीद है। इसमें Realme 11 Pro+, Realme 11 Pro और Realme 11 5G शामिल होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme

    Realme ने Realme 11 सीरीज के लिए एक नया कैमरा मोड टीज किया है। रियलमी ने खुद अपने डेडिकेटेड स्टारी नाइट मोड के साथ एस्ट्रोफोटोग्राफी में हाथ आजमाया है। यह पहली बार है जब यह अपने यूजर्स को डेडिकेटेड मून मोड ऑफर करेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी मून शॉट्स के लिए Realme 11 Pro+ 5G में टेलीफोटो कैमरा सेंसर पेश करेगी या नहीं।

    Realme 11 सीरीज में मिलेगा मून मोड

    रियलमी चाइना के मार्केटिंग डायरेक्टर जेसी मेंग ने रियलमी 11 सीरीज पर चंद्रमा की तस्वीर प्रकाशित की है। कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने यह नहीं बताया कि फोटो किस डिवाइस से ली गई है। पिछली रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि रीयलमे 11 प्रो + में 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा। स्मार्टफोन को Realme 11 और Realme 11 Pro के साथ भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हाल ही में रियलमी 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

    Realme 11 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन्स

    रिपोर्ट के मुताबिक 11 प्रो प्लस MediaTek Dimesnity 7000 सीरीज चिपसेट से लैस होगा। रियलमी 11 प्रो+ ने TENAA सर्टिफिकेशन भी पास कर लिया है और लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। लिस्टिंग के मुताबिक, 11 प्रो+ का मॉडल नंबर RMX3740 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ FHD+, 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।

    Realme 11 Pro+ के फीचर्स

    स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का सैमसंग HPX प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। लिस्टिंग से यह भी पुष्टि हुई है कि स्मार्टफोन में 4,680mAh की डुअल-सेल बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। हैंडसेट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ एंट्री करेगा।