Realme 11 5G की जल्द होने जा रही भारत में एंट्री, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
Realme जल्द ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने नए डिवाइस Realme 11 5G की लॉन्चिंग को लेकर जारी किए टीजर में डिवाइस के जल्द आने की जानकारी दी है। हालांकि स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी जानकारियां नहीं दी गई हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए टीजर के साथ कंपनी ने नए डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर अपनी आधिकारिक मुहर लगाई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Realme 11 5G लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को लेकर हाल ही में एक नया टीजर जारी किया है।
Realme 11 5G होने जा रहा भारत में लॉन्च
दरअसल, रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme 11 5G को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं हैं। Realme 11 5G को भारत से पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए भी Realme 11 5G का लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
रियलमी ने नए डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर जारी किए टीजर में डिवाइस के जल्द आने की जानकारी दी है। हालांकि, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी जानकारियां नहीं दी गई हैं।
There is no limit to achieving better standards and leap-forward designs for our fans. Be a part of the Double Leap revolution!#DoubleLeapComingSoon #realme5thAnniversary
Know more: https://t.co/j6azy24b4q pic.twitter.com/cyglYnhLdP
— realme (@realmeIndia) August 8, 2023
ट्विटर यानी एक्स पर पोस्ट किए गए टीजर के साथ कंपनी ने नए डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर अपनी आधिकारिक मुहर लगाई है। टीजर Double Leap revolution टैगलाइन के साथ पोस्ट किया गया है। फोन के इस टीजर में हैंडसेट का बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है।
Realme 11 5G की खूबियां
- Realme 11 5G के चीनी वेरिएंट की बात करें तो फोन को 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लाया गया था। फोन MediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
- वहीं दूसरी ओर Realme 11 5G वेरिएंट की बात करें तो फोन को MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया था।
- Realme 11 5G को डुअल कैमरा सेटअप के साथ 64-megapixel OmniVision OV64B40 सेंसर के साथ लाया गया था। फोन में 2-megapixel पोर्ट्रेट सेंसर और 8-megapixel सेल्फी सेंसर दिया गया था।
- Realme 11 5G को 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।