Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हो गई Realme 10 Pro+ 5G की सेल, मिल रहे शानदार ऑफर्स और दमदार फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 01:58 PM (IST)

    Realme का नए स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 Pro + 5G सेल पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro + 5G और Realme 10 pro 5G श ...और पढ़ें

    Hero Image
    Realme 10 pro plus sale started for consumers know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी इंडिया ने बीते हफ्ते अपने नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 Pro 5G के भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro + और Realme 10 pro हैं, जो 5G सक्षम है। कंपनी ने लॉन्च के समय ही इस बात की जानकारी दी थी कि स्मार्टफोन जल्द ही सेल के लिए जाएंगे। अपने कहे मुताबिक कंपनी ने 14 दिसंबर से Realme 10 Pro + की सेल शुरू कर दी है। आप फ्लिपकार्ट पर इस फोन को खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000mAh बैटरी और 16 एमपी फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 10 Pro + 5G के स्पेसिफिकेशंस

    Realme 10 Pro + 5G में आपको 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,160Hz डिमिंग की सुविधा मिलती है। यह Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimenisty 1080 5G प्रोसेसर के साथ आता है , जिसमें Mali G68 GPU और 8GB तक LPDDR4X RAM दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- BSNL ने शुरू किया नया प्लान, एक साल तक मिलेगी 50Mbps तक की धांसू स्पीड

    कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 4cm मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर भी दिया गया है।

    इसके अलावा स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 47 मिनट में 100 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर देता है।

    Realme 10 Pro+ 5G की कीमत

    Realme 10 Pro+ 5G के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है। वहीं इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। ऑफर्स की बात करें तो कुछ चुनिंदा बैंक कार्डों पर रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिस रहा है।

    बता दें कि Realme 10 Pro+ 5G को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू रंग शामिल हैं। ये स्मार्टफोन Flipkart, Realme.com और कंपनी अधिकृत रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए लाइव होंगे। Realme 10 Pro+5G की सेल 14 दिसंबर से शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें - WhatsApp Privacy Features: यूजर्स के लिए बड़े काम के हैं वॉट्सऐप के प्राइवेसी फीचर्स, ये हैं उपयोग के तरीके