नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 10 5G:Realme ने इसी हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन Realme 10 4G लांच किया है। अब कंपनी ने इसी फोन का 5G वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने फोन के 2 मॉडल लांच किये हैं। इसमें 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं।
Realme 10 5G के फीचर्स
- प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
- डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- कैमरा- रियलमी ने अपने नए 5जी फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। इस सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का मैक्रो कैमरा और तीसरा AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रैम और मेमोरी- रियलमी ने फोन को 2 मॉडल में लांच किया है। इसके 8 GB रैम, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आते हैं। फोन में 6 GB की वर्चुअल रैम का भी विकल्प दिया गया है। फोन में एक्सपेंडेबल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।
- बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी गया है।
- नेटवर्क- यह फोन 5G नेटवर्क के साथ 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, wi-fi,ब्लूटूथ, 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं
- रंग- कंपनी ने इस फोन को गोल्ड और ब्लैक जैसे 2 रंगों में कलर्स में लांच किया है।
Realme 10 5G की कीमत
Realme 10 5G के ये दोनों मॉडल अभी चीन में लांच हुए हैं। फोन के 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 14,700 रुपये है। तो वहीं 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 18,100 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Realme 10 Pro+ हो सकता है लांच 108 MP के कैमरे के साथ, जानिये फोन के लांच से पहले सभी लीक फीचर्स