RailTel ने शुरू की PM-WANI वाई-फाई योजना, यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे
RailTel (रेलटेल) ने 100 रेलवे स्टेशनों पर अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं के लिए प्रधान मंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना की शुरुआत क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रेलटेल ने सोमवार यानी 9 मई को 22 राज्यों में 2,384 वाईफाई हॉटस्पॉट वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं के आधार पर प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) योजना शुरू की। PM-WANI दूरसंचार विभाग (DoT) का एक कार्यक्रम है, जो सभी साइलो वाई-फाई नेटवर्क(silo Wi-Fi networks) को उपयोग में आसानी के लिए जोड़ता है और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाता है।
यह सेवा लोगों को ध्यान में रखकर रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पुनीत चावला द्वारा शुरू की गई थी। बता दें कि इस अवसर पर सी-डॉट के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. राजकुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे। इस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल ऐप 'वाई-डॉट'(Wi-DoT) को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को सी-डॉट के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
RailTel ने बताया कि 'मोबाइल ऐप' के माध्यम से वाई-फाई एक्सेस की यह सुविधा यात्रियों को अलग से दी जाएगी। रेलवायर सर्विस सेट आइडेंटिफायर (SSID) के चयन की पारंपरिक पद्धति के माध्यम से स्टेशनों पर वाईफाई तक पहुंचने की मौजूदा पद्धति पहले जैसे ही काम करेगी। जब कोई PM-WANI आधारित सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग करने की कोशिश करेगा, PM-WANI-आधारित एक्सेस वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित ऑथेंटिकेशन से बचने के लिए वन-टाइम नो योर कस्टमर (KYC) की सुविधा प्रदान करेगा।
बता दें कि रेलटेल का वाईफाई नेटवर्क अब देश भर में 6,102 रेलवे स्टेशनों पर फैला हुआ है और इसमें 17, 792 वाईफाई हॉटस्पॉट हैं। सरकार ने जून 2022 के अंत तक चरणबद्ध तरीके से सभी 6, 102 रेलवे स्टेशनों (जहां वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है) तक रेलटेल की सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं की PM-WANI आधारित पहुंच का विस्तार करने की योजना बनाई है। 10 जून तक कुल 1,000 रेलवे स्टेशन, 20 जून तक 3,000 रेलवे स्टेशन और 30 जून 2022 तक सभी 6,102 रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा प्रदान की जाएगी। PM-WANI हॉटस्पॉट देश भर के ग्रामीण और दूरदराज के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लागत प्रभावी इंटरनेट प्रदान करने में उपयोगी साबित होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।