Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG की भारत में दोबारा होगी वापसी? खत्म होगा गेम का चीनी कनेक्शन, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 03:33 PM (IST)

    PUBG कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा कि भारत में PUBG Mobile गेम के पब्लिशिंग की सारी जिम्मेदारी कंपनी खुद संभालेगी।

    PUBG की भारत में दोबारा होगी वापसी? खत्म होगा गेम का चीनी कनेक्शन, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

    नई दिल्ली, आइएएनएस. PUBG Mobile गेम को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। PUBG Mobile गेम के भारत में प्रतिबंधित होने के बाद PUBG गेम की मेन साउथ कोरिया कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन सक्रिय हो गई है। PUBG कॉर्पोरेशन की तरफ से मंगलवार को चीनी कंपनी Tencent Games से अलग होने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब भारत में PlayerUnknow,s Battlegrounds (PUBG) के मोबाइल वर्जन के लिए Tencent ऑथराइज्‍ड नहीं रहेगी। साधारण शब्दों में कहें, तो भारत में PUBG Mobile को संचालित करने का कानूनी हक चीनी कंपनी Tencent के पास नही रहेगा। PUBG की मेन साउथ कोरयाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ही भारत में PUBG Mobile की पब्लिशर कंपनी होगी।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG की मेन साउथ कोरिया कंपनी का बयान 

    PUBG कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा कि भारत में PUBG Mobile गेम के पब्लिशिंग की सारी जिम्मेदारी कंपनी खुद संभालेगी। साथ ही कंपनी ने आने वाले दिनों में भारत में PUBG के एक्सपीरिेयंस को ज्यादा बेहतरीन बनाने का ऐलान किया। PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा कि वो भारत की सुरक्षा चिंताओं को समझती है और भारत सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान खोजना चाहती है। साथ ही कंपनी ने भारतीय कानून के हिसाब से भारत में गेम को दोबारा से उपलब्ध कराने की बात कही।  

    क्या है PUBG और PUBG Mobile में अंतर 

    PUBG Mobile गेम PUBG का ही मोबाइल वर्जन गेम है। इसे साउथ कोरियाई कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने बनाया है। साथ ही PUBG का इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट भी PUBG कॉर्पोरेशन के पास ही है। साउथ कोरियाई कंपनी ने ही PUBG गेम को विकसित किया है और इसकी पब्लिशिंग भी की है। लेकिन PUBG के पॉप्युलर होने के बाद साउथ कोरियाई कंपनी ने चीनी कंपनी Tencent के साथ हाथ मिलाया, जिससे PUBG को दुनिया के बाकी देशों में तेजी से पहुंचाया जा सके। ऐसे में भारत में PUBG मोबाइल के प्रसार की जिम्मेदारी Tencent कंपनी को मिली। PUBG के पूरे कारोबार पर मुख्य तौर से PUBG कार्पोरेशन का ही हक है। भारत में PUBG के टैबलेट और कंप्यूटर वर्जन की पब्लिशिंग मेन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ही करती है. ऐसे में भारत सरकार ने PUBG के कंप्यूटर और टैबलेट वर्जन को बैन नही किया है। सरकार की तरफ से PUBG Mobile को बैन किया गया है, जिसकी फ्रेंचाइजी चीनी कंपनी Tencent Holding के पास है।