Move to Jagran APP

80 घंटे की बैटरी लाइफ और धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है Ptron का ये Earbuds, कीमत भी है कम

अगर आप एक सस्ते लेकिन अच्छे ईयरबड की खोज कर रहे हैं तो Ptron Zenbuds Pro 1 Max एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 1500 रुपये से कम है और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसमें आपको 80 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 27 May 2023 09:14 AM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 09:14 AM (IST)
80 घंटे की बैटरी लाइफ और धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है Ptron का ये Earbuds, कीमत भी है कम
Ptron zenbuds launched with 80 hour battery life and premium sound quality

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Ptron ने TWS ईयरबड्स की एक नई जोड़ी को पेश किया है, जिसे Zenbuds Pro 1 Max नाम दिया गया है। नए ईयरबड्स QuietSmart Active Noise Cancellation (ANC) और Environmental Noise Cancellation (ENC) TruTalkTM के साथ आते हैं। कंपनी ने बताया कि Zenbuds Pro 1 Max एक असाधारण ऑडियो अनुभव देता है, जो सभी सीमाओं से परे है।

loksabha election banner

Ptron Zenbuds 13mm बास-बूस्टेड ड्राइवर्स के साथ आता हैं, जो असाधारण साउंड क्वालिटी देने का दावा करते हैं।ये ईयरबड्स 80 घंटे के लगातार प्लेटाइम ऑफर करने का वादा करते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Zenbuds Pro 1 Max की कीमत

कीमत की बात करें तो ये डिवाइस आपको अमेजन पर खरीदने के लिए मिल जाएगी। इस ईयरबड की कीमत 14,99 रुपये है। इसे आप तीन कलर विकल्प व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में खरीद सकते हैं। आइये, इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

PTron Zenbuds Pro 1 Max के स्पेसिफिकेशंस

PTron Zenbuds Pro 1 Max एक इमर्सिव और अबाधित ऑडियो अनुभव देने का वादा करता है। कंपनी के अनुसार, चाहे आप खुद को शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़क, शोर-शराबे वाले ऑफिस या भीड़-भाड़ वाले हवाई जहाज में पाएं, pTron Zenbuds Pro 1 Max आपके पसंदीदा संगीत का आनंद लेने या जरूरी कॉल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

Ptron Zenbuds Pro 1 Max ईयरबड्स में QuietSmart Active Noise Cancellation (ANC) तकनीक हैं, जो बाहरी शोर को 30dB तक कम कर देता है और म्यूजिक सुनने या बातचीत करने के लिए एक शांतिपूर्ण ऑडियो वातावरण बनाता है। ईयरबड्स में Environmental Noise Cancellation (ENC) TruTalkTM तकनीक भी है, जो कॉल करने वाले और सुनने वाले दोनों के लिए आवाज की स्पष्टता को बेहतर बनाने के लिए फोन कॉल के दौरान बैकग्राउंड के शोर को फिल्टर और कम करता है।

बेहतर साउंड क्लालिटी

इन ईयरबड्स में सिंक्रोनाइज्ड ऑडियो और वीडियो के लिए 45ms लो लेटेंसी है, और सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट के साथ इंटीग्रेट हो सकते हैं। Ptron Zenbuds Pro 1 Max IPX5 तकनीक के साथ जल प्रतिरोधी है। इसका चार्जिंग केस पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट है और निर्बाध संगीत और कॉल के लिए टाइप सी फास्ट चार्जिंग के साथ जल्दी से चार्ज होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.