80 घंटे की बैटरी लाइफ और धमाकेदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है Ptron का ये Earbuds, कीमत भी है कम

अगर आप एक सस्ते लेकिन अच्छे ईयरबड की खोज कर रहे हैं तो Ptron Zenbuds Pro 1 Max एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 1500 रुपये से कम है और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसमें आपको 80 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।