iOS 16 के साथ iPhone पर इमेज से बैकग्राउंड को ऐसे हटा सकेंगे यूजर्स, यहां जानें तरीका
ऐपल ने हाल ही में अपने सालाना इवेंट WWDC 2022 में अपने iPhone के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16 रिलीज किया था। इसके साथ आईफोन यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। इन्हीं फीचर्स में से एक है फोन में इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल का सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16 पिछले हफ्ते ही जारी किया गया था और हम अभी भी इसके कई फीचर्स से अंजान है। जहां iOS नया वर्जन लॉक स्क्रीन और iMessage फीचर्स के लिए कस्टमाइजेशन का विकल्प देता है। वहीं कुछ फीचर्स ऐसे है, जिनसे हम अंजान है, लेकिन यह सारे इंटरनेट पर छाए है। इन फीचर्स में से एक है किसी भी इमेज या फोटो से बैकग्राउंड को हटाने की सुविधा। चलिए जानते हैं आप फोटो से बैकग्राउंड कैसे हटा सकते हैं। ऐपल ने फ़ोटो ऐप में एडिटिंग या रिमूव बैकग्राउंड का विकल्प नहीं जोड़ा है, बल्कि इस फीचर के काम करने की एक अलग ट्रिक है। इसके लिए, आपको दो ऐप - फोटो और नोट्स का उपयोग करना होगा। यह मेल और मैसेज ऐप के साथ भी काम करता है।
iPhone पर इमेज से बैकग्राउंड कैसे निकाले
इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपके पास iOS 16 पर होना चाहिए। बता दे कि यह फीचर केवल iOS 16 के साथ काम करने वाले iPhone X और इसके बाद के फोन में मिलेगी
- सबसे पहले अपने iPhone पर फोटो ऐप खोलें।
- इसके बाद वह इमेज ढूंढें, जिसके लिए आप बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं।
- इमेज को खोजने के बाद, छवि में सब्जेक्ट( जिस पर से आप बैकग्राउंड हटाना चाहते है) पर लंबे समय तक दबाएं और इसे स्वतंत्र रूप से मूव करें।
- अब, इसके साथ ही अपने फोन में नोट्स या मैसेज या मेल ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद एक नोट/चैट/नया मेल खोलें और उस सबजेक्ट को ड्रॉप कर दें, जिसे आपने अभी-अभी ब्लैक एरिया में चुना है।
- इस तरह से आपकी इमेज से बैकग्राउंड अलग हो जाएगा और आपके पास बिना बैकग्राउंड के एक इमेज होगी।
- इसके बाद आप फोटो को नोट/चैट/मेल से इसे सेव कर लें।
इस तरह ऐपल का AI नए iOS 16 पर काम करता है। इस सुविधा का कार्यान्वयन प्रभावशाली है। हालांकि आप किसी भी इमेज से बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं, लेकिन ऐपल आपके लिए इसे आसान बना रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।