Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Launch से पहले सामने आए Price डिटेल्स, जानें कितने का मिलेगा नया आईफोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 09:39 PM (IST)

    iPhone 15 Price नई मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूएसबी-सी पोर्ट के अलावा आईफोन 15 प्रो अब तक की सबसे अधिक रैम और स्टोरेज के साथ आ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro Max की कीमत 1299 डॉलर (लगभग 108000 रुपये) हो सकती है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है।

    Hero Image
    आईफोन 15 सीरीज की संभावित कीमत के बारे में डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल लवर्स बेसब्री से आईफोन 15 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। बस इवेंट में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। आज रात 10: 30 बजे से अपना मेगा इवेंट शुरू करेगा।

    इवेंट शुरू होने से पहले Apple बेवसाइट दुनिया भर में डाउन हो गई है। अगर आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको वहां ‘बी राइट बैक दिखाई देता है। आइए लॉन्च से पहले आईफोन 15 सीरीज की संभावित कीमत के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Pro के संभावित फीचर्स

    नई मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूएसबी-सी पोर्ट के अलावा आईफोन 15 प्रो अब तक की सबसे अधिक रैम और स्टोरेज के साथ आ सकता है। Apple के आगामी iPhone 15 Pro मॉडल में 8GB रैम और 1TB स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

    ये भी पढ़ें: नई सीरीज में मिल सकते हैं ये 7 दमदार फीचर्स, आईफोन इस्तेमाल करने का बदल जाएगा अंदाज

    नई रिपोर्ट की माने तो iPhone 15 Pro मॉडल्स एक्शन बटन के साथ पेश हो सकते हैं। आईफोन का फिजिकल एक्शन बटन Apple Watch Ultra जैसा हो सकता है। iPhone 15 Pro मॉडल्स को स्टेनलेस स्टील से अलग टाइटैनियम बॉडी के साथ लाया जा सकता है।

    iPhone 15 मॉडल्स में मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

    • डायनामिक आइलैंड
    • 6.1 and 6.7-इंच स्क्रीन साइज
    • USB-C पोर्ट
    • A16 चिपसेट
    • एल्युमीनियम फ्रेम
    • 48MP कैमरा
    • 6GB रैम

    iPhone 15 Pro Max की कीमत क्या होगी?

    Apple ने अभी तक ऑफिशियल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,000 रुपये) हो सकती है। iPhone 15 Pro Max की कीमत 14 Pro के मुकाबले 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है।

    ये भी पढ़ें: Apple iPhone 15 series: 8GB रैम के साथ एंट्री कर सकता है iPhone 15 Pro, मिल सकता है 1TB स्टोरेज

    Apple पिछले साल के नॉन-प्रो मॉडल की कीमत बरकरार रख सकता है। अमेरिका में फोन की कीमत 999 डॉलर से शुरू हुई थी। भारतीय खरीदारों के लिए, बेस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 79,900 रुपये निर्धारित की गई थी। नए iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये होने की उम्मीद है।