Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के इस प्रीमियम लैपटॉप की शुरू हुई प्री-बुकिंग, 10000 रुपये का कैशबैक और कई धमाकेदार ऑफर्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 09:06 AM (IST)

    Samsung ने अपने अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S23 सीरीज के साथ अपने प्रीमिय लैपटॉप को लॉन्च किया है जिसे Galaxy Book 3 Ultra नाम दिया गया है। अब ये लैपटॉप प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Samsung announced the pre-order of Samsung Galaxy Book 3 Ultra laptop

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Samsung ने अपने अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी की थी। इस इवेंट में कंपनी ने अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने प्रीमियम लैपटॉप को भी लॉन्च किया था। इस लैपटॉप को 14 फरवरी से प्री-ऑडर के लिए उपलब्ध कराया गया है और आज हम उसके बारे में बात करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग ने मंगलवार को घोषणा की कि Galaxy Book 3 Ultra 14 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Galaxy Book 3 Ultra सैमसंग डॉट कॉम और भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर पर 15 मार्च से उपलब्ध होगा। Galaxy Book 3 Ultra की कीमत 2, 81,990 रुपये है। आइये इससे जुड़े ऑफर्स के बार में जानते हैं।

    Galaxy Book 3 Ultra के ऑफर्स

    Galaxy Book 3 Ultra की खरीदारी पर कंज्यूमर्स 10,000 रुपये के बैंक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं आप 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा, स्पेशल प्री-बुक ऑफर्स के तहत, Galaxy Book 3 Ultra की खरीद पर ऑपको 50,099 रुपये का M8 स्मार्ट मॉनिटर केवल 1,999 रुपये की रियायती कीमत पर मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से निपटने की तैयारी, टेलीकॉम कंपनियों के लिए सख्त होंगे नियम

    गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन में बेस्ट

    सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में अध्यक्ष और मोबाइल अनुभव व्यवसाय के प्रमुख टीएम रोह ने कहा कि सैमसंग में अल्ट्रा का मतलब बड़ा, बोल्ड और सबसे अच्छा है। यही कारण है कि हम अपने पीसी लाइनअप में अल्ट्रा हेरिटेज लाने के लिए उत्साहित हैं, जो यूजर्स की मांग के अनुसार निर्बाध मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और अल्ट्रा-हाई परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

    बता दें कि Galaxy Book 3 Ultra अल्ट्रा-हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप के लिए बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरता है, खासतौर पर गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन में रुचि रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए जिन्हें दमदार परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।

    Galaxy Book 3 Ultra के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो Galaxy Book 3 Ultra में लेटेस्ट 13वीं जनरेशन इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ अपग्रेडेड सीपीयू और जीपीयू मिलता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में एनवीडिया जीफोर्स RTX 4070 लैपटॉप जीपीयू से लैस है। इस लैपटॉप में अडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3K (2880×1800) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है।

    Galaxy Book 3 Ultra पतले और हल्के होते हैं और इनका वजन 1.79 किलोग्राम है। वहीं अगर मोटाई की बात करें तो यह 16.5mm मोटा भी है, और यह एक स्मूथ और मजबूत फुल एल्यूमीनियम फ्रेम में पैक्ड है।

    यह भी पढ़ें- धांसू साउंड क्वालिटी के साथ आता है ये साउंडबार, कम कीमत में कई माइंड ब्लोइंग फीचर