मात्र 2,000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं iPhone 15 Series, जानें एक्सचेंज ऑफर और डील
iPhone 15 series Booking टाटा के स्वामित्व वाले इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर CROMA ने iPhone 15 सीरीज पर प्री-बुकिंग डिटेल की घोषणा की है। अब आप सिर्फ 2000 रुपये में नए आईफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। खरीदार नई एपल वॉच सीरीज 9 और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा को क्रोमा से 2000 रुपये में प्री-बुक भी कर सकते हैं। आईफोन 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग अब क्रोमा पर लाइव है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने 12 सितंबर की रात आईफोन 15 सीरीज को पेश कर दिया। अब आप क्रोमा पर iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को प्री-बुक कर सकते हैं।
टाटा के स्वामित्व वाले इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर CROMA ने iPhone 15 सीरीज पर प्री-बुकिंग डिटेल की घोषणा की है। अब आप सिर्फ 2,000 रुपये में नए आईफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। खरीदार नई एपल वॉच सीरीज 9 और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा को क्रोमा से 2,000 रुपये में प्री-बुक भी कर सकते हैं।
क्रोमा आईफोन 15 प्री-बुकिंग डिटेल
आईफोन 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग अब क्रोमा पर लाइव है। रिटेल स्टोर यूजर्स को केवल 2,000 रुपये में फोन प्री-बुक करने की अनुमति दे रहा है। साथ ही, खरीदार 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और डिलीवरी के दिन फुल पेमेंट पर एक्स्ट्रा छूट का लाभ उठा सकते हैं।
प्री-बुकिंग ऑफर देशभर में क्रोमा वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों पर लागू है। साथ ही, नए आईफोन, एपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे और प्री-बुकिंग 21 सितंबर को बंद हो जाएगी।
iPhone 15 सीरीज की खूबियां
iPhone 15 और iPhone 15 Plus काले, हरे, गुलाबी, पीले और नीले रंग में उपलब्ध होंगे, और iPhone 15 Pro और Pro Max अपने बिल्कुल नए टाइटेनियम फिनिश में नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होंगे। प्री-बुकिंग के लिए सभी वेरिएंट क्रोमा पर उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को सहज बनाते हुए, क्रोमा नए आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग करते समय चुनिंदा एपल एक्सेसरीज, ऐप्पलकेयर+ और प्रोटेक्ट+ प्लान पर 10% की छूट भी दे रहा है। इसके अलावा, खरीदारों को 6000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज लाभ और 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
iPhone 15 सीरीज पर मिलने वाले ऑफर
प्री-बुकिंग ऑफर के एक भाग के रूप में, क्रोमा लाइफ में एक बार कॉर्डिला क्रूज़ पर क्रोमा क्रूज़ कंट्रोल 4.0 के टिकट जीतने का मौका दे रहा है यदि आप पहली बार अपने iPhone 15 सीरीज को प्री-बुक करते हैं। खरीदारों को अग्रणी बैंक के कार्ड के माध्यम से 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।