Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी वाले Oppo Reno 10 Pro की कीमत हुई बहुत कम, जानिए ऑफर की डिटेल

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 07:24 PM (IST)

    Oppo Reno 10 Pro की कीमत में कमी आई है। इस फोन को अगर खरीदा जाता है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। इस फोन को 39999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत 2000 रुपये घटकर 37999 रुपये रह गई है। इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट मिलता है।

    Hero Image
    Oppo का यह फोन सस्ता हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मिड रेंज स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है किसे खरीदा जाए तो हम यहां आपके लिए ऐसा फोन लेकर आए हैं जिसकी कीमतें काफी कम हो गई हैं। अगर इसे खरीदा जाता है तो आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी जाती है। आइए इसकी कीमत और ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

    कीमत हुई 2000 रुपये कम

    जिस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया Oppo Reno 10 Pro है। इसे 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत 2000 रुपये घटकर 37,999 रुपये रह गई है। यह फोन सिल्वर ग्रे और ग्लॉसी पर्पल कलर में आता है।

    Oppo Reno 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले प्रदान की गई है। यह 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट, 1080x2412 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे AGC DT-Star2 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।

    प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G प्रोसेसर प्रदान किया गया है। इसे 12 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    ओएस- इस फोन में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो ColorOS 13 के साथ मिलकर काम करता है।

    बैक कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP IMX709 2X टेलीफोटो लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है।

    बैटरी- 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,600 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Elon Musk ने OpenAI पर किया केस, AI को लेकर सीईओ Sam Altman पर एग्रीमेंट तोड़ने का लगाया आरोप