लॉन्च हुआ 150W पावरफुल ऑडियो आउटपुट वाला ये पार्टी स्पीकर, माइक भी मिलेगा साथ
Portronics ने अपना नया वायरलेस पार्टी स्पीकर Nebula X लॉन्च किया है जिसमें 150W का पावरफुल ऑडियो आउटपुट वायरलेस कराओके सपोर्ट और RGB लाइटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे खासतौर पर होम पार्टी कैज़ुअल गेदरिंग और ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया है। ये स्पीकर अभी 9499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Portronics ने Nebula X पेश किया है, जो एक नया वायरलेस पार्टी स्पीकर है। इसे होम एंटरटेनमेंट को और मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 150W का पावरफुल ऑडियो आउटपुट, वायरलेस कराओके सपोर्ट और डायनामिक RGB लाइटिंग दी गई है। इस लॉन्च से कंपनी का ऑडियो पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है। ये फीचर-रिच स्पीकर खासतौर पर हाउस पार्टी, कैज़ुअल गेदरिंग और ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट के लिए लाया गया है।
Portronics Nebula X की कीमत
Portronics Nebula X अभी 9,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 12 महीने की वारंटी दी गई है और ये Portronics.com, Amazon India, Flipkart और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Portronics Nebula X के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्पीकर का सबसे बड़ा फीचर है 150W साउंड सिस्टम, जो डीप और इमर्सिव बेस और क्लियर वोकल प्लेबैक देता है। Portronics ने इसमें बेस-बूस्ट टेक्नोलॉजी दी है, जो लो-एंड रिस्पॉन्स को और मजबूत करती है और हर बीट को ज्यादा इम्पैक्टफुल बनाती है। बड़े वेन्यूज या स्टीरियो सेटअप के लिए यूजर्स दो Nebula X स्पीकर्स को ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) मोड में वायरलेसली पेयर कर सकते हैं।
स्पीकर के साथ एक वायरलेस माइक्रोफोन भी मिलता है, जिससे कराओके सेशन्स तुरंत शुरू किए जा सकते हैं। ये बिना किसी एक्स्ट्रा सेटअप के कनेक्ट हो जाता है और स्पीकर को एक पोर्टेबल स्टेज में बदल देता है। फिर चाहे सिंग-अलॉन्ग हो, अनाउंसमेंट्स हों या फैमिली फन, ये हर मौके पर फिट बैठता है।
Nebula X में मैट-ब्लैक फिनिश है और बीट के साथ सिंक होने वाला कलर-चेंजिंग RGB LED स्ट्रिप है। ये खासकर लो-लाइट माहौल में पार्टी का मजा और बढ़ा देता है। इसके बड़े साइज के बावजूद, ये पोर्टेबल है क्योंकि इसमें बिल्ट-इन हैंडल दिया गया है। इसके अलावा, साइड में टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स मिलते हैं जिनसे बिना फोन या रिमोट के प्लेबैक और सेटिंग्स कंट्रोल की जा सकती हैं।
स्पीकर में Bluetooth 5.3, USB और AUX जैसे मल्टीपल इनपुट ऑप्शन्स हैं। ये Type-C पोर्ट से चार्ज होता है, जिससे चार्जिंग और आसान हो जाती है। इसमें बिल्ट-इन बैटरी है जो 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है, जिससे पार्टी या ईवनिंग गेदरिंग्स बिना रुके चल सकती हैं।
आपको ये भी बता दें कि Portronics ने हाल ही में ToadPlay Mini वायरलेस माउस लॉन्च किया है, जिसमें स्पोर्ट-इंस्पायर्ड डिजाइन्स दिए गए हैं। साथ ही, कंपनी ने ChargeMate Trio भी पेश किया है, जो एक 3-in-1 वायरलेस चार्जर है और ट्रैवल यूटिलिटी किट के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।