Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100MP कैमरा और 12GB रैम के साथ जल्द एंट्री करेगा Redmi का ये धांसू फोन, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये खास फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 01:44 PM (IST)

    Redmi Note 13R Pro Launch Date POCO X6 Neo POCO द्वारा Neo नाम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि POCO X6 Neo के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर 2312FRAFDI है। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा।

    Hero Image
    हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने कुछ महीने पहले Redmi Note 13 5G सीरीज को चीनी बाजार में पेश किया था। नोट 13 सीरीज में तीन हैंडसेट - नोट 13 5जी , नोट 13 प्रो 5जी , और नोट 13 प्रो+ 5जी शामिल हैं। उम्मीद है कि चीनी टेक दिग्गज जल्द ही चीन में एक और नोट 13 सीरीज हैंडसेट - Redmi Note 13R Pro लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई रिपोर्ट की माने तो Note 13 सीरीज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में POCO X6 Neo के रूप में डेब्यू करेगा। आइए लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जानते हैं।

    POCO X6 Neo जल्द करेगा एंट्री

    POCO X6 Neo, POCO द्वारा Neo नाम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि POCO X6 Neo के भारतीय वेरिएंट का मॉडल नंबर 2312FRAFDI है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 13R Pro का मॉडल नंबर 2311FRAFDC है। POCO के आगामी X-सीरीज हैंडसेट का कोडनेम गोल्ड है, जो Redmi Note 13 5G के समान है। POCO X6 Neo में 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा।

    ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 50MP धांसू कैमरा वाला Redmi का ये 5G फोन मिल रहा सस्ता, सिर्फ 334 रुपये में ले जा सकेंगे घर

    Redmi Note 13R Pro कीमत

    चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 13R Pro के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) होगी। इसे मॉडल नंबर 2311FRAFDC के साथ लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें: OpenAi के अहम पदों में हुआ बदलाव, CEO से लेकर चैयरमैन इन लोगों दिया इस्तीफा, मीरा मुराती होंगी नई CEO

    Redmi Note 13R Pro के फीचर्स

    • डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ, फुल HD+ (1080 × 2400 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन।
    • प्रोसेसर: माली G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC
    • मेमोरी: 6GB/ 8GB/ 12GB LPDDR4X रैम
    • स्टोरेज: 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
    • सॉफ्टवेयर: Android 13 पर बेस्ड MIUI 14
    • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा
    • कैमरा: f/1.7 अपर्चर, 2MP डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश के साथ 100MP प्राइमरी कैमरा
    • बैटरी: 5000mAh बैटरी
    • चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W फास्ट चार्जिंग
    • सुरक्षा: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर