Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120hz एमोलेड डिस्प्ले वाले स्लिम Smartphone की जल्द होने जा रही एंट्री, इन खूबियों के साथ आ रहा Poco X6 Neo

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 11:30 AM (IST)

    पोको अपने भारतीय ग्राहकों के लिए POCO X6 Neo फोन को 13 मार्च 2024 को लॉन्च कर रहा है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां देना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक पोको का यह फोन 120hz Amoled Display और Corning Gorilla Glass 5 Protection के साथ लाया जा रहा है।

    Hero Image
    इन खूबियों के साथ 13 मार्च को लॉन्च होगा पोको का नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको ने हाल ही में एयरटेल के साथ पार्टनरशिप के बाद Poco M6 5G फोन लॉन्च किया है। कल इस फोन की पहली सेल लाइव हुई।

    यह डिवाइस कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है क्योंकि पोको फोन 9 हजार रुपये से भी की कम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

    इसी कड़ी में कंपनी इन दिनों एक नए फोन Poco X6 Neo को लगातार टीज कर रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है।

    13 मार्च को लॉन्च होगा Poco X6 Neo

    फोन को कंपनी इसी महीने 13 मार्च को लॉन्च कर रही है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी एक के एक फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारी दे रही है।

    कंपनी ने एक लेटेस्ट अपडेट के साथ Poco X6 Neo के डिस्प्ले और डिजाइन को लेकर जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन खूबियों के साथ आ रहा पोको फोन

    पोको फोन को कंपनी 120hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ ला रही है। फोन 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ टीज किया गया है।

    इसके अलावा, फोन बेजेल लेस डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। पोको का नया फोन 7.69mm की थिकनेस के साथ लाया जा रहा है। यानी पोको फोन एक स्लिम फोन होगा।

    पोको फोन को Corning Gorilla Glass 5 Protection डिस्प्ले के साथ लाए जाने की जानकारी कन्फर्म हुई है। इसके अलावा, आउडडोर के लिए फोन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस होगा।

    ये भी पढ़ेंः V30 Series के बाद वीवो का एक और धमाका, भारत में जल्द एंट्री लेगा Vivo T3 5G स्मार्टफोन