Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco X2 vs Realme X2: कीमत और फीचर्स के मामले कौन है बेस्ट?

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 12:14 AM (IST)

    Poco X2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा

    Hero Image
    Poco X2 vs Realme X2: कीमत और फीचर्स के मामले कौन है बेस्ट?

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco ने Xiaomi से अलग होकर इंडीपेंडेंट ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट और गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद Realme X2 से टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Poco X2 और Realme X2 में से कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco X2 vs Realme X2: कीमत और उपलब्धता

    Poco X2 स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 11 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है लेकिन यह ऑफर केवल ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर ही उपलब्ध होगा।

    वहीं बात करें Realme X2 की तो, यह स्मार्टफोन भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। यूजर्स इसे व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।

    Poco X2 vs Realme X2: डिस्प्ले और प्रोसेसर

    Poco X2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। Android 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर से लैस है। 

    Realme X2 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसमें 91.9 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन में मौजूद स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है। 

    Poco X2 vs Realme X2: कैमरा और बैटरी

    Poco X2 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी मदद से फोन को 25 मिनट से 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

    Realme X2 में 30W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें भी 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।