Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120Hz डिस्प्ले वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन POCO X2 को आज फिर से खरीदने का मौका

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 08:00 AM (IST)

    POCO ने इस साल भारत में इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर कदम रखा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में साल की शुरुआत में अपने 64MP क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन POCO X2 को लॉन्च किया है।

    120Hz डिस्प्ले वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन POCO X2 को आज फिर से खरीदने का मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर 2018 में भारतीय बाजार में कदम रखने वाली कंपनी POCO ने इस साल भारत में इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर कदम रखा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में साल की शुरुआत में अपने 64MP क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन POCO X2 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेड ऑप्शन्स और तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 17 मार्च को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसके बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO X2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें भी लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन 6GB और 8GB RAM ऑप्शन्स के साथ आता है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो ये 64GB, 128GB और 256GB में आता है। फोन को आप तीन कलर ऑप्शन्स Matrix Purple, Phoenix Red और Atlantis Blue में खरीद सकते हैं।

    फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन की सेल्फी की बात करें तो इसमें 20MP + 2MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी 27W की फास्ट चार्जिंग और USB Type C कनेक्टिविटी फीचर के साथ दिया गया है।

    कीमत

    इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल आज दिन के 12 बजे एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। इसके बेस 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के टॉप 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, ICICI बैंक यूजर्स को 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    नोट- सभी ऑफर्स ई-कॉमर्स साइट और कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन की सेल सीमित समय के लिए आयोजित की जाएगी।