Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO X2 फिर से हुआ महंगा, जानें क्या है इसकी नई कीमत?

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 07:59 AM (IST)

    ​POCO X2 की कीमत में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है और नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्टेड है

    POCO X2 फिर से हुआ महंगा, जानें क्या है इसकी नई कीमत?

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले दिनों ही GST में 12 से 18 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई थी, इसके बाद लगभग स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने फोन की कीमत को बढ़ा दिया था। ​POCO India ने भी GST में हुए इजाफे के बाद POCO X2 की कीमत को बढ़ा दिया था। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी की है और नई कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गया है। साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नई कीमत को लाइव कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ​POCO ने ​POCO X2 के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है और अब यह 17,499 रुपये में उपलब्ध है। जबकि GST में हुई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत को बढ़ाकर 16,999 रुपये कर दिया गया था। लेकिन इस स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। 

    वहीं ​POCO X2 ​के अन्य मॉडल की कीमत पर नजर डालें तो 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत को GST में बढ़ोत्तरी के बाद 16,999 रुपये से बढ़ाकर 17,999 रुपये कर दिया गया था। जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत अब 20,999 रुपये हो गई है जबकि इसे 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

    ​इन स्मार्टफोन की कीमत में भी हुआ इजाफा

    वैसे बता दें कि ​POCO अकेली ऐसी कंपनी नहीं है कि जिसने अपने स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। बल्कि हाल ही में भारतीय बाजार में Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A Dual की कीमत में भी इजाफा किया गया है। इन स्मार्टफोन की कीमत में 200 रुपये से लेकर 500 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

    POCO X2 के स्पेसिफिकेशन्स

    POCO X2 को भारत में इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे Xiaomi से अलग होकर इंडीपेंडेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का सुपर मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20MP + 2MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है।