Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:14 PM (IST)

    पोको ने भारत में नया सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने यह फोन टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में पेश किया है। POCO M7 5G Airtel एडिशन को 9249 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से शुरू होने वाली है। पोको का यह फोन एयरटेल के नेटवर्क पर लॉक रहेगा।

    Hero Image
    पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। POCO M7 5G स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था। पोको का यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए POCO M6 का सक्सेसर है। इसके साथ ही यह फोन मिड रेंज के POCO M7 Pro स्मार्टफोन का अफोर्डेबल वेरिएंट है। अब पोको ने अपने लेटेस्ट अफोर्डेबल POCO M7 5G स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन Airtel की पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। इससे पहले भी POCO एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में अफोर्डेबल 5जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POCO M7 5G Airtel एडिशन वेरिएंट

    • POCO M7 5G Airtel एडिशन को 9,249 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस खास वेरिएंट की सेल फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से शुरू होगी।
    • POCO M7 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन - Mint Green, Satin Black, और Ocean Blue कलर में पेश किया है।
    • कंपनी ने POCO M7 स्मार्टफोन को भारत में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। POCO M7 स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन फोन एयरटेल नेटवर्क के साथ लॉक रहेगा।

    POCO M7 5G की स्पेसिफिकेशन्स

    POCO M7 5G स्मार्टफोन में 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रेजोल्यूशन 1,640 X 720 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है। बात करें परफॉर्मेंस की तो पोको का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno GPU दिया गया है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो पोको के इस फोन में 50MP Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको के इस फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: 50MP डुअल रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ POCO M7 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    POCO M7 5G स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 14 पर आधारित HyperOS पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन के लिए वह दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी का अपडेट ऑफर करेगा। यह फोन 6GB/128GB और 8GB/128GB दो ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कनेक्विटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।