Poco M5 लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, जानें फोन से जुड़ी सारी डिटेल
Poco M5 Global Launch पोको (Poco) का जल्द एक नया स्मार्टफोन Poco M5 लॉन्च होगा। लेकिन यह ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। जिसे कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने जा रहा है। Poco का नया स्मार्टफोन Poco M5 के नाम से मार्केट में दस्तक देगा। Poco M5 की ग्लोबल लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी। फोन भारतीय समयानुसार 5 सितंबर की शाम 5.30 बजे लॉन्च होगा। Poco की तरफ से फोन को #BuildToOutPerform टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है। अपकमिंग फोन की डिटेल पोको के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। Poco का दावा है कि यह कंपनी का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है।
Introducing a phone so Loco, it can only be a POCO! Join us for the Global launch of the #POCOM5, a device truly #BuiltToOutperform all your expectations. 😈
Save the date, arriving on 5th September at 5:30 PM - https://t.co/zm9WtiPkDA pic.twitter.com/zdDAtrfZiy
— POCO India (@IndiaPOCO) August 29, 2022
Poco की तरफ से फोन को मीडियाटेक हेलियो G99 SOC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में डुअल बैंड वाईफाई का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन की कीमत 15 हजार से कम रख सकती है। वहीं इसके 5G वेरिएंट की कीमत 20 हजार के ऊपर होने का अनुमान है।
Poco M5 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Poco M5 स्मार्टफोन में आपको Full HD + रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G99 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में आपको एंड्रॉइड 12 सपोर्ट मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP का डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं अगर इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको डुअल बैंड वाईफाई सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5 मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।