Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco M4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां जानें संभावित कीमत और फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 09:03 AM (IST)

    Poco M4 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन के लाइव इमेज को पहले ही शेयर किया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक ब्लू और येलो में पेश किया गया है।

    Hero Image
    Poco M4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च , यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस PC- Himanshu Tandon

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको अपने नए स्मार्टफोन Poco M4 5G को आज यानी 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च करकर दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी 26 अप्रैल को ही दी गई थी। कंपनी के सेल्स प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्मार्टफोन की लाइव इमेज साझा की थी। इससे फोन की डिजाइन की जानकारी मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोको इंडिया के सेल प्रमुख हिमांशु टंडन ने अपने ट्विटर पर Poco M4 5G की लाइव इमेज पोस्ट कीं। इस पोस्ट में पता चला कि इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और येलो कलर में आएंगे। पोको स्मार्टफोन के रेंडर में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट दिखाई दे रहा है, जो पीछे के तरफ ऊपरी बाएं कोने में मिलता है इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

    Poco M4 5G की लॉन्च की तारीख

    Poco India ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Poco M4 5G को भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया है। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। भारत में Poco M4 5G को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

    Poco M4 5G की संभावित कीमत

    बता दें कि कंपनी ने Poco M4 5G की कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि यह हैंडसेट को मिड-रेंज ऑफर के रूप में आ सकता है। इस स्मार्टफोन के Redmi Note 11E का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसे मार्च में चीन में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत Redmi Note 11E के ही समान होगी। इस फोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,400 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,600 रुपये) हो सकती है।

    Poco M4 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    Poco M4 5G के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए है। इस स्मार्टफोन में 6.58-इंच की फुल-एचडी + एलसीडी स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर होने की संभावना है, जो , 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि Poco M4 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।