Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco F5 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 09:07 PM (IST)

    कंपनी प्रमुख हिमांशु टंडन ने गुरुवार को ट्विटर पर पोको के आगामी हैंडसेट के बारे में संकेत दिए हैं। आगामी फोन के लिए Android 13 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC होने का अनुमान लगाया गया है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Poco F5 may be launched in India soon

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में जल्द ही Poco F5 को लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 एसओसी, 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हो सकते हैं। हाल ही में पोको इंडिया हेड, हिमांशु टंडन ने इसके भारत आने का संकेत दिए हैं। टंडन ने ट्विटर पर आगामी हैंडसेट को पांच शब्दों के साथ वर्णित किया जो 'F' अक्षर से शुरू होते हैं। उन्होंने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि ब्रांड का अगला स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज विकल्पों - 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च होगा। आइए इसके बारे जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा Poco F5

    कंपनी प्रमुख हिमांशु टंडन ने गुरुवार को ट्विटर पर पोको के आगामी हैंडसेट के बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए आने वाले हैंडसेट को 'F' अक्षर से शुरू होने वाले पांच शब्दों में फास्ट, फाइन ट्यून्ड, फीयरलेस, फैंटास्टिक और फ्यूचरिस्टिक बताया है। यह Poco F5 का संदर्भ हो सकता है। उन्होंने पुष्टि की कि अगला पोको स्मार्टफोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा। हालांकि इसके अलावा कंपनी की ओर से Poco F5 से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    Poco F5 के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    हाल ही में मॉडल नंबर 23013PC75G के साथ Poco F5 कहा जाने वाला एक पोको स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,118 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 4,236 पॉइंट्स के साथ दिखा था। लिस्टिंग में आगामी फोन के लिए Android 13, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC होने का अनुमान लगाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि Poco F5 5G के स्पेसिफिकेशन Redmi Note 12 Turbo जैसे ही हो सकते हैं।

    Redmi Note 12 Turbo को मार्च में चीन में CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) के शुरुआती प्राइज टैग के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2,400 x1,080) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 SoC, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा, 16-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। Redmi Note 12 Turbo में अन्य भी कई एडवांस फीचर्स ऑफर किए गए हैं।