Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 हजार रुपये से कम में आ रहा 5,200mAh बैटरी वाला Poco का नया फोन, लॉन्च डेट कंफर्म

    पोको जल्द ही भारत में एक ऐसा फोन ला रहा है जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से कम होने वाली है। इस नए एंट्री-लेवल डिवाइस को कंपनी पोको C71 के नाम से पेश करने जा रही है। डिवाइस Flipkart के साथ-साथ पोको की वेबसाइट के जरिए भी बेचा जाएगा। स्मार्टफोन 5200mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा जो इस सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 31 Mar 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    पोको जल्द ही 7 हजार रुपये से कम में 5,200mAh बैटरी वाला नया फोन ला रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको भारत में 4 अप्रैल को एक और तगड़ा फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस नए एंट्री-लेवल डिवाइस को कंपनी पोको C71 के नाम से पेश करने जा रही है। बता दें कि कंपनी पिछले कुछ टाइम से स्मार्टफोन को टीज कर रही है। अब फोन के लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जो अब फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल रही है। जो यह भी कंफर्म करता है कि डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पोको की वेबसाइट के जरिए भी बेचा जाएगा। चलिए फोन के बारे में विस्तार से जानें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco C71 कब होगा भारत में लॉन्च?

    Poco C71 देश में 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा जिसका मतलब है कि दोपहर 12 बजे फोन की कीमतें और बाकी डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा। आप इस फोन को पोको की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के लिए कई फीचर्स से पर्दा उठा दिया है, जिससे पोको C71 के बारे में काफी जानकारी सामने आई है।

    बड़ी बैटरी और कम कीमत

    कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 5,200mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा, जो पोको के अनुसार इस सेगमेंट की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और बॉक्स में 15W चार्जिंग एडॉप्टर भी मिलने वाला है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि Poco C71 की कीमत 7,000 रुपये से कम हो सकती है।  

    बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट  

    इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो जाहिर तौर पर यह इस प्राइस सेगमेंट में किसी भी स्मार्टफोन पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट कंफर्म करती है कि डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। फोन का डिस्प्ले वेट टच डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा, यानी अगर आपके हाथ गीले होंगे तो भी डिस्प्ले पूरी तरह से रिस्पॉन्सिव रहेगी।

    32-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा

    इसक अलावा पोको ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन तीन कलर पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेजर्ट गोल्ड में आएगा। डिवाइस IP52 रेटिंग से लैस होगा, जिसका मतलब है कि डिवाइस हलके फुल्के वाटर और डस्ट डैमेज को झेल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, साथ ही सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

    कनेक्टिविटी के लिए खास फीचर्स

    इसके अलावा, पोको C71 में 12GB रैम देखने को मिलेगी जो कंपनी ने फिर से दावा किया है कि यह सेगमेंट में पहली बार है। स्मार्टफोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑफर करेगा जिसमें 2 साल के Android अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल वाई-फाई बैंड जैसे फीचर्स भी होंगे।

    यह भी पढ़ें : Vivo V50e की भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, कम कीमत में मिलेंगे AI फीचर और जबरदस्त कैमरा